Header Ads

सरकारी विद्यालयों में प्रयोगशाला तथा उपकरण खरीद घोटाले में 93 हेडमास्टरों का वेतन बंद करने की अनुशंसा ..

इस परिस्थिति में सभी 93 विद्यालयों के हेडमास्टरों का वेतन स्थगित करने की अनुशंसा डीपीओ लेखा योजना ने की है. बता दें कि उच्च विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण एवं उपस्करों की खरीद में निर्धारित मानकों की अनदेखी कर जेम पोर्टल से इतर सामग्रियों की खरीदारी की गई है. 

-  केवल 6 विद्यालयों ने अब तक दिया है उपयोगिता प्रमाण पत्र
- डीपीओ को पत्र लिखकर वेतन बंद करने की हुई है अनुशंसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण एवं उपस्कर की खरीद में हुए घोटाले में 93 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के हेडमास्टरों पर कार्रवाई होना अब तय माना जा रहा है. जिला  कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना कृष्णकांत तिवारी ने बार-बार मांगने के बावजूद उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने के कारण संबंधित हेडमास्टरों का वेतन बंद करने की कार्रवाई की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा से की है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार को दी है. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबोधित पत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में उपस्कर एवं उपकरणों की खरीद के लिए जिले के विभिन्न उच्च विद्यालयों को राशि उपलब्ध कराई गई है. इसके तहत प्रयोगशाला उपकरण एवं उपस्करों की खरीद के बाद उसकी उपयोगिता जमा करने के लिए विद्यालयों को कई बार निर्देश दिया गया. लेकिन, छह विद्यालयों को छोड़कर किसी ने उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया. गौर करने वाली बात यह है कि, जिन छह विद्यालयों ने उपयोगिता उपलब्ध कराई है उनके द्वारा भी कार्यालय पत्रांक- 134 दिनांक 02-04-2019 का अनुपालन नहीं किया गया है. इस परिस्थिति में सभी 93 विद्यालयों के हेडमास्टरों का वेतन स्थगित करने की अनुशंसा डीपीओ लेखा योजना ने की है. बता दें कि उच्च विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण एवं उपस्करों की खरीद में निर्धारित मानकों की अनदेखी कर जेम पोर्टल से इतर सामग्रियों की खरीदारी की गई है. उप विकास आयुक्त द्वारा इसकी जांच भी की जा रही है. बावजूद, अभी तक न तो जांच का ही कोई निष्कर्ष सामने आया है और न ही उपयोगिता जमा करने में किसी हेडमास्टर ने रूचि दिखाई है. 

अब तक इन विद्यालयों ने दी है उपयोगिता:

जिन छह विद्यालयों ने अब तक उपयोगिता उपलब्ध कराई है उनमें इंदिरा +2 उच्च विद्यालय बक्सर, +2 उच्च विद्यालय कठार, +2 उच्च विद्यालय पुलियां, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमरांव, +2 उच्च विद्यालय खंडरीचा एवं सीपीएमएस उच्च विद्यालय डुमरांव शामिल हैं.













No comments