Header Ads

मूर्ति विसर्जन के दौरान पब्लिक - पुलिस में झड़प, पथराव में सिपाही घायल ..

घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम-एसपी पहुंच गए तथा मामले की जानकारी ली एवं अपने मातहतों को निर्देश दिए. रामरेखा घाट पर अवश्य थी बिल्कुल सामान्य हो गई है. हालांकि, एहतियात के तौर पर सुरक्षा के अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है.

- नगर के रामरेखा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद.
- इलाज रथ है जख्मी सिपाही मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्गा पूजा के पश्चात गंगा में मूर्ति विसर्जन को लेकर लगी रोक के बीच जबरदस्ती मूर्ति विसर्जन की कोशिश करने के दौरान पूजा समिति के सदस्यों तथा प्रशासन के बीच रामरेखा घाट पर जमकर झड़प हो गई.  बताया जा रहा है कि, झड़प के दौरान प्रशासन द्वारा बल प्रयोग किए जाने पर पूजा समिति के सदस्य भी उग्र हो गए तथा उन्होंने पथराव कर दिया. इस पथराव में एक सिपाही घायल हो गया. जिसका सर फट गया है. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम-एसपी पहुंच गए तथा मामले की जानकारी ली एवं अपने मातहतों को निर्देश दिए. रामरेखा घाट पर अवश्य थी बिल्कुल सामान्य हो गई है. हालांकि, एहतियात के तौर पर सुरक्षा के अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लाह टोली में वीर एकलव्य दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. बुधवार को मूर्ति का विसर्जन किया जाना था. जिसके लिए प्रशासन द्वारा सरकारी आदेश का हवाला देते हुए पहले से ही निर्देश दे दिया गया था कि, प्रतिमाओं का विसर्जन किसी भी हाल में गंगा में नहीं करना है. उधर, पूजा समिति के लोगों का कहना था कि, प्रशासन गंगा में जहां मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगा रहा है. वहीं, पूरे शहर का गंदा पानी गंगा में ही जाकर गिर रहा है. ऐसे ना कहीं धार्मिक आस्था पर प्रहार कर रहा है. 

बताया जा रहा है कि दिन में ही इस बात की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने पूजा समिति के लोगों से जाकर बातचीत की तथा उन्हें यह समझाया प्रतिमाओं का विसर्जन किसी अन्य पोखर में कर लें. लेकिन, गंगा में विसर्जन ना करें. हालांकि, बाद में पूजा समिति के सदस्यों ने जबरदस्ती रामरेखा घाट पर पहुंचकर प्रतिमा का विसर्जन गंगा में कर दिया. इसी दौरान हुई झड़प के बाद जहां पूजा समिति के कुछ युवक घायल हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ पथराव से एक सिपाही का सर फट गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है. मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि पूजा समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन कर दिया गया है. जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर रामरेखा घाट की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है. उधर, अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा अभी भी गंगा में ही प्रतिमा विसर्जन करने की योजना है.













No comments