Header Ads

आठ माह से एक ही नाले की सफाई करा रहा नप, लापरवाह संवेदक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी ....

मुफ्फसिल थाने में दिए अपने आवेदन में सिंडिकेट गोलंबर के समीप के रहने वाले रामाशंकर पाठक ने बताया है कि, उनके घर के सामने से एक बड़ा नाला जाता है. पिछले आठ माह से उस नाले की उड़ाही का कार्य शुरु हुआ था जो कि अब तक पूरा नहीं हो सका है. संबंधित ठीकेदार ने दो-तीन माह पूर्व रात को आकर नाली के सारे स्लैब हटा दिए. 

- आठ माह से लगा है नाले की उड़ाही का कार्य.
- नाला सफाई के नाम पर महीनों से हटा है स्लैब, लोग हो रहे दुर्घटनाग्रस्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद के कारनामे हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं. चाहे वह लाखों के टेंडर होने के बाद भी नगर में कचरे का उठाव ना होना हो या फिर फागिंग मशीन खराब होने के बाद भी कागजों में नियमित फॉगिंग होने की बात का दर्ज होना. हर बार नगर परिषद ऐसे ही जन सरोकार को ताक पर रख अपने कार्य करता है. इसी क्रम में नगर के सिंडीकेट तथा गोलंबर के बीच बने नाले की उड़ाही का कार्य पिछले आठ महीनों से चल रहा है. जिसके कारण आसपास के निवासियों को खासी परेशानी हो रही है. यही नहीं एक व्यक्ति इस नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में स्थानीय निवासी द्वारा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस संबंध में मुफ्फसिल थाने में दिए अपने आवेदन में सिंडिकेट गोलंबर के समीप के रहने वाले रामाशंकर पाठक ने बताया है कि, उनके घर के सामने से एक बड़ा नाला जाता है. पिछले आठ माह से उस नाले की उड़ाही का कार्य शुरु हुआ था जो कि अब तक पूरा नहीं हो सका है. संबंधित ठीकेदार ने दो-तीन माह पूर्व रात को आकर नाली के सारे स्लैब हटा दिए. वह स्लैब अब तक हटे हुए हैं. इसी बीच कुछ दिनों पूर्व उनके मकान में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉ. विशाल तिवारी रात में अंधेरा होने के कारण अपनी बाइक समेत नाले में गिर गए. रामाशंकर पाठक ने अपने आवेदन में बताया है कि, इस तरह की दुर्घटना अन्य लोगों के साथ भी हो सकती है. ऐसे में उक्त ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे दंडित करने का कार्य किया जाए. मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि, इस संबंध में आवेदन मिला है शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी.













No comments