Header Ads

मछली और पानी के फेर में जम कर चली लाठियां, दर्जनों किसानों के फूटे सर ..

अचानक से आये पानी से हजारों बीघा खेतों में लगी फसल जलमग्न हो गई. ऐसे में किसानों को गुस्सा आना ही था. गुस्से में हुए सभी नया भोजपुर मठिया मार्ग के पास पहुंच गए तथा नया भोजपुर के मछुआरों से उलझ गए. जमकर लाठियां चली, कई किसानों के सिर फूटे, गोली चलने की सूचना मिली. हालांकि, पुलिस ने गोली चलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया

- सिमरी थाना क्षेत्र में जलमग्न हुई फसल तो आक्रोशित हुए किसान.
- नया भोजपुर में मछुआरों ने बाँध बना कर रोका था बाढ़ का पानी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मछली मारने के लिए बाढ़ के पानी को रोकने तथा फिर छोड़ देने को लेकर रविवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जमकर लाठियां चली गोली चलने की भी सूचना मिली. बताया यह भी जा रहा है कि, मारपीट में दर्जनों किसानों के सर फट गए. उधर अपुष्ट सूत्रों की माने तो गोलियां भी चली हैं. घटना की सूचना मिलते हैं सिमरी थाने के पुलिस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गए. सिमरी के अंचलाधिकारी गौतम कुमार भी मौके पर पहुंचकर डट गए. किसी तरह प्रशासनिक हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नया भोजपुर रहने वाले मछुआरों द्वारा मछली मारने के लिए सीमेंट की बोरी से बांध बनाकर बाढ़ के पानी को रोक दिया गया था. बाद में मछलियां खत्म होने पर शनिवार को उन लोगों द्वारा बांध तोड़ दिया गया जिससे कि, सारा पानी निकल कर सिमरी थाना क्षेत्र के खेतों में पहुंच गया. अचानक से आये पानी से हजारों बीघा खेतों में लगी फसल जलमग्न हो गई. ऐसे में किसानों को गुस्सा आना ही था. गुस्से में हुए सभी नया भोजपुर मठिया मार्ग के पास पहुंच गए तथा नया भोजपुर के मछुआरों से उलझ गए. जमकर लाठियां चली, कई किसानों के सिर फूटे, गोली चलने की सूचना मिली. हालांकि, पुलिस ने गोली चलने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. घटना के संदर्भ में डुमराँव के प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर के पुलिस उपाधीक्षक ने पूछने पर बताया कि, इस तरह की घटना सामने आई है. जिसमें दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया है. हालांकि, गोली चलने की बात गलत है.














No comments