Header Ads

पूर्व आई.आर.एस. विनोद चौबे को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि ..

कार्यक्रम में  विभिन्न देशों, अमेरिका,रूस, ब्रिटिश, दुबई, श्रीलंका के प्रतिनिधि उपस्थित थे. भारत से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पांच लोगों को चुनकर मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया.

- सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मिला सम्मान.
- केसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा हुआ था चुनाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मूल रूप से  बक्सर जिले के निवासी तथा पूर्व आईआरएस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद चौबे को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है यह सम्मान उन्हें समाजिक कार्यों मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए दिया गया है. 

जानकारी देते हुए श्री चौबे ने बताया कि, केसी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा मानद डायरेक्ट की उपाधि दी गई है. उन्होंने कहा कि  यह उपाधि  सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोगों को प्रदान की जाती है. कार्यक्रम इंडिया  इनडैनिटेर  सेंटर, नई दिल्ली में शनिवार शाम को को आयोजित किया गया. बताते चलें कि, विनोद चौबे विगत कुछ वर्षों से भारत सरकार की नौकरी छोड़ने  के बाद सामाजिक कार्यों में लगे हुए हैं और अपनी संस्था डॉ. बी.एन. चौबे फाउंडेशन के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. 

इस कार्यक्रम में  विभिन्न देशों, अमेरिका, रूस, ब्रिटिश, दुबई, श्रीलंका के प्रतिनिधि उपस्थित थे. भारत से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पांच लोगों को चुनकर मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश की आर्थिक समस्याओं और समाधान के बारे में विचार विमर्श हुआ.













No comments