Header Ads

लौह पुरुष की जयंती पर देश की एकता कायम रखने का लिया संकल्प ..

तत्पश्चात राष्ट्रीय एकता की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसके बाद प्रभातफेरी एवं रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम संचालित हुआ. तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया.


- विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित हुए कार्यक्रम.
- देश की एकता तथा अखंडता को लेकर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विभिन्न विद्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस दौरान छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने आज के परिवेश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सिद्धांतों पर चलते हुए देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने का संकल्प लिया. इसी क्रम में सदर प्रखंड के लालगंज रोड, गुरदास मठिया के समीप स्थित जीडी मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुबह 7:00 बजे माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तत्पश्चात राष्ट्रीय एकता की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसके बाद प्रभातफेरी एवं रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम संचालित हुआ. तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया.

 कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र, प्रबंधक मनोज चौबे, राजीव मिश्र, मिथिलेश कुमार, वरीय प्राध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर अमरीश चौधरी, प्रोफेसर जितेश श्रीवास्तव तथा धर्मेंद्र दुबे, अजय मजूमदार संजय जायसवाल एवं छात्राध्यापकों, छात्राध्यापिकाओं की सहभागिता सराहनीय रही. इसके अतिरिक्त नगर के राज कोचिंग संस्थान में निदेशक राजेश कुमार चौबे की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के पहले चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक राजेश चौबे ने कहा कि, आज जहां देश में विघटनकारी शक्तियां हावी हैं. वहीं, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. जिन पर चलते हुए देश की एकता अखंडता को कायम रखने की आवश्यकता है. मौके पर संस्थान के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.















No comments