प्रशासनिक अधिकारियों समेत प्रबुद्धजनों ने किया महात्मा गांधी को नमन ..
तत्पश्चात उपस्थित जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के पश्चात सभी कमलदह पार्क अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
- उपस्थित लोगों को दिलाएगा की स्वच्छता की शपथ
- कमलदह पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के 115 वीं जयंती के अवसर पर समाहरणालय बक्सर के सभागार में समारोह का आयोजन 10:00 पूर्वाहन से किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने की. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महानुभावों को नमन करने के साथ की गई.
समारोह में उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी समाजसेवी एवं साहित्यकारों ने अपने उद्गार के जरिए महात्मा गांधी के आदर्श सिद्धांतों की चर्चा करते हुए बताया कि, वे आदर्श सिद्धांत आज के समय में अत्यंत ही प्रासंगिक हैं आज पूरे विश्व को अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि, मानव जाति का सतत विकास होता रहे. एवं उसके अस्तित्व पर कोई संकट उत्पन्न ना हो सके. समारोह में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य को स्वच्छता की शपथ दिलाई. तत्पश्चात उपस्थित जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के पश्चात सभी कमलदह पार्क अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Post a Comment