Header Ads

केंद्रीय कारा के कैदियों को मिला पुस्तकालय का उपहार ..

हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध लिखकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैदियों में मोहम्मद रसूल अंसारी को प्रथम, राजीव रंजन को द्वितीय तथा अजीत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. 
- हिंदुस्तानी प्रचार सभा मुंबई द्वारा उपलब्ध कराई गई 15 सौ पुस्तकें.
- निबंध प्रतियोगिता में सफल कैदियों को किया गया पुरस्कृत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय कारा में कारा निरीक्षणालय के स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रशांत कुमार सिन्हा एवं कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा संयुक्त रूप से पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. बताया गया कि, पुस्तकालय में लगभग 15 सौ किताबें मुंबई स्थित हिंदुस्तानी प्रचार सभा द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं. पुस्तकों को रखने के लिए 8 लोहों के रैक का भी क्रय किया गया है. बताया जा रहा है कि, पुस्तकालय की स्थापना से कैदियों के बीच कुछ सकारात्मकता का संचार होने की उम्मीद हैं.

मौके पर उपनिदेशक डॉ. प्रशांत कुमार सिन्हा ने बंदियों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराया. वहीं, मौके पर कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा भी कैदियों को गांधी जी के बताए गए मार्गों पर चलते हुए जीवन को एक सार्थक दिशा देने की अपील की गई. इस अवसर पर कारा चिकित्सक डॉ. कुमार अमरेंद्र आनंद, डॉ. सुमित सौरभ, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ अनिल राय एवं मुक्त कारागार के सहायक अधीक्षक सरोज कुमार ने बंदियों को संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक सतीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को लेकर बंदियों के बीच काफी उत्साह दिखा.

निबंध प्रतियोगिता में सफल कैदियों को किया गया पुरस्कृत:

कारा प्रशासन द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मेरे जीवन का लक्ष्य पर निबंध लिखकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैदियों में मोहम्मद रसूल अंसारी को प्रथम, राजीव रंजन को द्वितीय तथा अजीत कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उन्हें कारा अधीक्षक के हाथों पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं पुस्तकें प्रदान की गई.













No comments