हथियारबंद अपराधियों ने की रेलकर्मी से की लूटपाट, मारपीट कर किया घायल ..
बाद में किसी तरह रेलकर्मी खिड़की से निकलकर नुआंव गांव के ग्रामीणों तक पहुंचे एवं उनकी मदद से टुड़ीगंज पैनल में कार्यरत रवि रंजन को घटना की सूचना दी. घायल के बयान के आधार पर कृष्णाब्रह्म थाने प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए आवेदन दिया गया है.
- दानापुर-बक्सर रेल खंड के रघुनाथपुर-टुड़ीगंज स्टेशन के बीच केबिन मैन से हुई लूटपाट.
- गहने तथा मोबाइल समेत हजारों रुपयों को छीना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-बक्सर रेलखंड के रघुनाथपुर-टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 61 सी पर कार्यरत गेटमैन से हथियार का भय दिखाकर गहने तथा मोबाइल समेत नगद रुपयों के छीन लिए जाने का मामला सामने आया है. वहीं, घटना को अंजाम देते समय मारपीट कर गेटमैन को घायल कर दिए जाने की भी बात सामने आई है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक केबिन में कार्यरत गेटमैन काशीनाथ गेट के बाहर खड़े थे. वहीं, कीमैन दसई कुमार ड्यूटी समाप्त कर केबिन में सोए थे. इसी दौरान नुआंव गांव की तरफ से चार अज्ञात व्यक्ति पहुंचे एवं देसी कट्टा का भय दिखाकर गेटमैन से गले में पहने सोने का चेन तथा लॉकेट तथा मोबाइल फोन तथा 300 रुपये नगद छीन लिए. इस दौरान हाथापाई में अपराधियों ने गेटमैन के सिर पर लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया, जिससे कि उनका सर फट गया एवं खून बहने लगा. जाते समय अपराधियों ने केबिन में घुसकर सो रहे कि मैन दसई कुमार के गले में पहने सोने के लॉकेट, मोबाइल फोन तथा 1000 रुपये नगद छीन लिए. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के टेलीफोन का तार नोंच कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.
बाद में किसी तरह रेलकर्मी खिड़की से निकलकर नुआंव गांव के ग्रामीणों तक पहुंचे एवं उनकी मदद से टुड़ीगंज पैनल में कार्यरत रवि रंजन को घटना की सूचना दी. घायल के बयान के आधार पर कृष्णाब्रह्म थाने प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं, आरपीएफ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.
Post a Comment