Header Ads

डुमराँव में युवक को मारी गोली, गंभीर स्थिति में इलाजरत ..

गोली चंदन के कमर के नीचे लगी है. चंदन ने अपने बयान में बताया है कि जमीन के लिए किसी को 40 हज़ार दिए थे. जिससे उसे पैसे वापस देने थे. जब वह पैसे का तगादा करने लगे तो उक्त व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी.

- स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना.
- पैसों के लेनदेन से जुड़ा हुआ है विवाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में यूं ही किसी को गोली मार देना अब एकदम आसान बात हो गई है. आए दिन कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें बेखौफ अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम दे दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में डुमराँव में एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी. घायल अवस्था में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे रेफर किए जाने की तैयारी हो रही है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नावडेरा के रहने वाले प्रभु नाथ यादव के पुत्र चंदन कुमार सिंह (35 वर्ष) को उस वक्त गोली मार दी गई जब वह रेलवे स्टेशन के समीप स्थित राधा सिलाई सेंटर के पास खड़े थे. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चंदन का किसी से 40 हज़ार रुपये के लेनदेन का विवाद था. इसी विवाद में उसे गोली मार दी गई है. गोली चंदन के कमर के नीचे लगी है. चंदन ने अपने बयान में बताया है कि जमीन के लिए किसी को 40 हज़ार दिए थे. जिससे उसे पैसे वापस देने थे. जब वह पैसे का तगादा करने लगे तो उक्त व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी.

मामले में एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी विभिन्न सूत्रों से मिली है. हालांकि, इस संदर्भ में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है.













No comments