Header Ads

दो दिवसीय आयोजन के दौरान गांधी के विचारों पर चलने का लिया संकल्प ..

प्रशिक्षण महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, शिक्षण पद्धति को समन्वित शिक्षा से जोड़कर ही भारत का विकास किया जा सकता है. प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रोफेसर अमरेश चौधरी ने बताया कि, गांधी जी के द्वारा बताए गए बुनियादी ढांचे को ही मजबूत करना होगा. 

- जीडी मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में आयोजित था कार्यक्रम.
- गांधी जी के विचारों को बताने के साथ-साथ पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने पर जोर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गांधी जयंती के अवसर पर जीडी मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में 2 एवं 3 अक्टूबर को दो दिवसीय स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित था, जिसमें गांधी जी के विचारों पर चलकर एक नवीन, स्वच्छ, स्वस्थ तथा सुंदर भारत बनाने का सपना पूरा करने की बात महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा कही गई.

प्रशिक्षण महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, शिक्षण पद्धति को समन्वित शिक्षा से जोड़कर ही भारत का विकास किया जा सकता है. प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रोफेसर अमरेश चौधरी ने बताया कि, गांधी जी के द्वारा बताए गए बुनियादी ढांचे को ही मजबूत करना होगा. सही मायने में यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. धर्मेंद्र दूबे ने बताया कि, हम लोग पहले स्वच्छ रहें तभी दूसरों को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं. संजय जायसवाल ने बताया कि, हम लोग जागरूकता अभियान के द्वारा ही भारत को स्वच्छ बना सकते हैं. कार्यक्रम के दूसरे वरीय शिक्षक देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पौधरोपण तथा सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण महाविद्यालय के देवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र दूबे, संजय जायसवाल ने अपने हाथों से पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए पौधरोपण किया. इसमें छात्राध्यापक, छात्राध्यापिका भी उपस्थित रहे. जिनमें प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी, दीपक मिश्रा, सुगंधा, संगीता, अभिमन्यु, अंजना, सुशील की भूमिका सराहनीय रही.













No comments