265 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों की हुई पासिंग आउट परेड ..
इस दौरान उन्होंने सभी महिला सिपाहियों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आप सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेहतर ढंग से करें. क्योंकि हरेक पर्व-त्योहारों पर विधि व्यवस्था आप सभी की वजह से ही कायम रहती है.
- महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने डीएम एसपी को सलामी
- जिलाधिकारी ने किया पुरस्कृत, की उज्जवल भविष्य की कामना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष के 24 सितंबर से चल रहे 265 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद बक्सर पुलिस लाइन में प्रशिक्षित महिला सिपाहियों का पारण परेड हुआ. जिसमें जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा को सलामी दी गई.
परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिपाहियों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. जिलाधिकारी ने महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए बताया कि, जीवन में खुश रहने के लिए किस तरीके से कार्य करना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने सभी महिला सिपाहियों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आप सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेहतर ढंग से करें. क्योंकि हरेक पर्व-त्योहारों पर विधि व्यवस्था आप सभी की वजह से ही कायम रहती है.
मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने सभी 265 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी.
Post a Comment