Header Ads

महिला विकास मंच के वार्षिकोत्सव पर घरेलू हिंसा रोकने का लिया संकल्प ..

राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि, समाज को सशक्त बनाने में महिलाओं की भूमिका अग्रणी हो अतः महिलाओं को विकास मंच के माध्यम से घरेलू हिंसा को रोकने के लिए वचनबद्ध होना होगा.

- महिला विकास मंच का पांचवा वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न
- महिला आयोग की अध्यक्षा रही मुख्य अतिथि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महिला विकास मंच का पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह स्थानीय किला मैदान में आयोजित किया गया. वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजना गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा मौजूद रही. कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने कहा कि, समाज को सशक्त बनाने में महिलाओं की भूमिका अग्रणी हो अतः महिलाओं को विकास मंच के माध्यम से घरेलू हिंसा को रोकने के लिए वचनबद्ध होना होगा.

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज महिला विकास मंच के द्वारा लोगों को जागरूक कर महिलाओं पर अत्याचार, शोषण, बलात्कार तथा अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी ने कहा कि वह भी महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत हैं. कार्यक्रम में कोलकाता दिल्ली समेत देश के अन्य भागों से महिला विकास मंच की टीम के सदस्य पहुंचे थे. साथ ही महिला विकास मंच के स्थानीय सहयोगियों में चंदन जायसवाल, बबलू मुखिया, सुनील जायसवाल, विनोद कुमार, संजय चौधरी, मनोज यादव, अशोक कुमार, प्रदीप वर्मा, मुन्ना जायसवाल समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विकास मंच की लता श्रीवास्तव ने किया. सभी ने एक साथ शपथ ली कि मेरा परिवार घरेलू हिंसा मुक्त परिवार होगा. इस दौरान महिला विकास मंच के द्वारा "प्रेरणा" पुस्तक का विमोचन किया गया.



















No comments