Header Ads

गंगा स्वच्छता को बढ़े युवाओं के क़दम, घाट पर जमे आस्था के कचरे को किया साफ ..

स्थानीय युवाओ ने जब गंगा तट की यह स्थिति देखी तो इस रविवार छुटटी के दिन को उन्होंने गंगा घाट पर एकत्रित होकर पूरी तन्मयता से घाट की साफ सफाई की.सफाई अभियान का नेतृत्व राहुल शर्मा ने किया.

- हर रविवार युवा पुकार मां गंगा किनार अभियान के बाद अब बंगला घाट पर स्थानीय युवाओं और बच्चों ने चलाया अभियान
-  छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मात्रा में छोड़ा था घाटों पर कचरा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय बंगला घाट पर युवाओं और बच्चों ने रविवार को सफाई अभियान चला कर स्वच्छता की मिसाल पेश की. उन्होंने घाट पर जमे कचरे को एकत्रित कर के अजैविक कचरे को नगर परिषद के डब्बे में डाला और जैविक कचरे को जला दिया.

दरसअल, छठ पर्व के दौरान गंगा घाट पर काफी मात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा कचरा छोड़ दिया गया था. स्थानीय युवाओ ने जब गंगा तट की यह स्थिति देखी तो इस रविवार छुटटी के दिन को उन्होंने गंगा घाट पर एकत्रित होकर पूरी तन्मयता से घाट की साफ सफाई की. सफाई अभियान का नेतृत्व राहुल शर्मा ने किया.

युवाओं के इस स्वच्छता अभियान का गंगापुत्र कहे जाने वाले सौरभ तिवारी ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छात्रशक्ति के हर रविवार गंगा सफाई अभियान के संकल्प को भी इन युवाओं के प्रयास से बल मिला है. उन्होंने और लोगों को भी इन युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की है.

स्वच्छता अभियान में में राहुल शर्मा के अतिरिक्त गोपाल शर्मा, अविनाश वर्मा, अमित शर्मा, सुजल केशरी, किशन यादव, धन जी, कन्हैया शर्मा, सोनू वर्मा, सिद्दू पाठक, विष्णु यादव, आशु शर्मा, आकाश गुप्ता, शुभम गुप्ता समेत अनेक छोटे बच्चों व छात्रों ने सहयोग किया. इस कार्यक्रम में शामिल छात्र युवाओं को कांग्रेस के प्रदेश नेता स्नेहाशीष पांडेय ने बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया.



















No comments