Header Ads

गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने पर धरने पर बैठे कांग्रेसी ..

उन्होंने बताया कि, परिवार के दो सदस्यों की हत्या पूर्व में हो चुकी है तथा परिवार पर अभी भी खतरे की आशंका बनी हुई है. ऐसे में गांधी परिवार से सुरक्षा वापस लिया जाना कहीं ना कहीं किसी साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रही है.

- नगर के कवलदह पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे बैठे थे कांग्रेसी
- कहा सुरक्षा नहीं दिए जाने पर और भी तेज होगी लड़ाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में बक्सर कांग्रेस के नेताओं ने गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर तथा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने किया वहीं, अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार त्रिवेदी ने किया. कार्यक्रम में विमलेश पाठक, विनय चौधरी, सुरेश जायसवाल, लाला राय, शैलेश दूबे, उमेश उपाध्याय, विनीत सिंह, सुनील पांडेय, राजेश महाराज, गुड्डू ओझा, तथा युवा राजद के नगर उपाध्यक्ष चंदन कुमार, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष शादाब आलम, प्रवक्ता आशीष चौरसिया आदि ने भी उपस्थित होकर एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर विरोध दर्ज कराया.

मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार त्रिवेदी ने कहा कि, सरकार ने गांधी परिवार से सुरक्षा वापस लेकर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण कार्य किया है. उन्होंने बताया कि, परिवार के दो सदस्यों की हत्या पूर्व में हो चुकी है तथा परिवार पर अभी भी खतरे की आशंका बनी हुई है. ऐसे में गांधी परिवार से सुरक्षा वापस लिया जाना कहीं ना कहीं किसी साजिश का हिस्सा प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि, सरकार को तुरंत ही एसपीजी सुरक्षा वापस देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि, आज सांकेतिक तौर पर दोपहर 1 से 2 बजे तक एक धरना का आयोजन किया गया है. अगर सुरक्षा वापस नहीं की जाती है तो आगे आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.



















No comments