8 साल की बच्ची को लेकर भाग रहा युवक गिरफ्तार ..
शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने दौड़कर युवक को पकड़ने के बाद धुनाई करते हुए उसे नगर थाना पुलिस को सौप दिया. उधर युवक का साथी मौके का फायदा उठाते हुए बाइक लेकर भागने में सफल रहा.
- नगर के बाइपास रोड की है घटना.
- पकड़े गए युवक की भीड़ ने कर दी जबर्दस्त धुनाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में अपहरण की एक कोशिश स्थानीय लोगों की मदद से नाकाम कर दी गई बाद में अपहरणकर्ताओं के लोगों द्वारा जमकर पिटाई की गई तथा बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की संध्या 4 बजे मूल रूप से राजपुर के गंगौली तथा वर्तमान में नगर के बाइपास रोड के समीप हनुमान नगर मुहल्ले के रहने वाले भोला पांडेय की पुत्री रिया पांडेय अपनी एक सहेली के साथ घर से निकल रोड की तरफ जा रही थी तभी बड़की नैनीजोर निवासी प्रशांत पांडेय, पिता-शालिग्राम पांडेय बच्ची को उठाकर भाग निकला. युवक का एक साथी युवक बाइक लिए आगे मौजूद था.
सहेली के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने दौड़कर युवक को पकड़ने के बाद धुनाई करते हुए उसे नगर थाना पुलिस को सौप दिया. उधर युवक का साथी मौके का फायदा उठाते हुए बाइक लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार युवक का सदर में इलाज के बाद गिरफ्तार युवक को मुफ्फसिल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
Post a Comment