Header Ads

पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट में गाजीपुर ने भरौली को हराया ..

पहले लोगों को पंचकोशी की महत्ता महज पकवान तक लगती थी परंतु आज हमलोगों ने जागरूकता के जरिए इसकी आध्यात्मिक व पौराणिक महता को लोगों को बतायी हैं, जिससे लोगों में काफी उत्सुकता हैं. उन्होंने कहा कि, हमारा प्रयास हैं कि हम इसे राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करें.

- पंचकोशी के मौके पर हर वर्ष आयोजित होता है फुटबॉल टूर्नामेंट.
- राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी करते हैं मैच में शिरकत 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंचकोशी मेले के अवसर पर मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा 1990 से आयोजित हो रही फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार से हो गया. पहले दिन के मैच में गाजीपुर में भरौली को 0-1 से हरा दिया. 

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया संघ के अध्यक्ष ललक राय के द्वारा नदाँव खेल मैदान में किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुन्ना राय समाजसेवी राजेन्द्र केशरी, भरौली मुखिया प्रतिनिधि मुटन यादव मौजूद रहे. रेफरी के तौर पर बब्लू यादव, तथा रेफरी संघ के जिला सचिव संतोष कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे. 

आयोजक समिति के अध्यक्ष तथा नदाँव पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह ने बताया कि, यह साप्ताहिक प्रतियोगिता हैं जिसका समापन व फाइनल मैच नदाँव के पंचकोशी पड़ाव के दिन (18 नवम्बर) को होगा. जिसमें जिला, राज्य से लेकर कई विदेशी खिलाड़ी भी खेलते हैं. इस बार बक्सर, गाजीपुर, बनारस, कोलकाता, भोजपुर, गाजीपुर, भरौली की टीम भाग ले रही है.

नारद सेवा संस्थान के संयोजक मंटू कुमार बबुआ जी ने कहा कि, पहले लोगों को पंचकोशी की महत्ता महज पकवान तक लगती थी परंतु आज हमलोगों ने जागरूकता के जरिए इसकी आध्यात्मिक व पौराणिक महता को लोगों को बतायी हैं, जिससे लोगों में काफी उत्सुकता हैं. उन्होंने कहा कि, हमारा प्रयास हैं कि हम इसे राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करें. आज का मैच गाजीपुर तथा भरौली के बीच खेला गया. जिसमें गाजीपुर 0-1 से विजयी रहा.

मैच के आयोजन समिति में रूपा जी, बिट्टू सिंह, प्रिंस, मुकेश, लल्लू, मनु यादव, राजेश चौहान मौजूद रहे.



















No comments