Header Ads

ट्रेन में सफर कर रही महिला की हृदयाघात से मौत ..

ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से कुछ दूर पूर्व ही रुक गई तथा किसी कारणवश तकरीबन आधे घंटे तक रुकी रही. इसी बीच हसीना बीबी का प्राणान्त हो गया. बाद में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


-इटाढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी महिला, संघमित्रा एक्सप्रेस में कर रही थी सफर.
- विजयवाड़ा से पति के साथ बक्सर आ रही थी महिला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ट्रेन से सफर कर रही एक महिला के लिए उसका सफर आखिरी सफर बन कर रह गया. दरअसल, विजयवाड़ा से बक्सर आ रही एक महिला हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई. बाद में महिला के शव को बक्सर में उतारा गया जहां जीआरपी ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद महिला के पति को उसका शव सौंप दिया. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना गांव के रहने वाले तथा विजयवाड़ा में रहकर कार्य करने वाले हाशिम अंसारी नामक व्यक्ति अपनी पत्नी हसीना बीवी के साथ संघमित्रा एक्सप्रेस से बक्सर आ रहे थे. विजयवाड़ा से ट्रेन खुलने के कुछ समय पश्चात उनकी पत्नी को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी इसके बाद ट्रेन में ही चिकित्सकों ने पहुंचकर उनका इलाज किया जिसके बाद स्थिति सामान्य होने पर हाशिम ने यात्रा जारी रखी.

इसी बीच मिर्जापुर पहुंचने के पश्चात एक बार फिर उनकी पत्नी ने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद पुनः चिकित्सकों से संपर्क किया गया. चिकित्सकों के द्वारा कहा गया कि दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन  पर उनका इलाज किया जाएगा. लेकिन, ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से कुछ दूर पूर्व ही रुक गई तथा किसी कारणवश तकरीबन आधे घंटे तक रुकी रही. इसी बीच हसीना बीबी का प्राणान्त हो गया. बाद में दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में हाशिम अंसारी अपनी पत्नी को लेकर बक्सर पहुंचे तथा जीआरपी के सहयोग से शव को ट्रेन से उतारा गया. 

जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि संघमित्रा एक्सप्रेस के S-4 बोगी की 53 नंबर सीट से शव को उतारा गया तथा मृतका के पति के द्वारा पोस्टमार्टम न कराए जाने की लिखित सहमति दिए जाने के पश्चात शव को मृतिका पति के हवाले कर दिया गया.



















No comments