Header Ads

असलहे और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए मेंहदी और कुंजन, डबल मर्डर में थे शामिल..

तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इसी बीच यह सूचना मिली कि,
कुख्यात शराब तस्कर मेंहदी हसन के संरक्षण में कुंजन गिरी मुफ्फसिल थाना के मिश्रवलिया में छिपा बैठा है. इस सूचना के बाद छापेमारी कर दोनों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया. 

- पहले शराब फिर हथियार तस्करी के साथ-साथ अब हत्या में भी शामिल हो गया मेहंदी हसन.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के की छापेमारी, पकड़े गए दोनों.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर पिछले जुलाई माह में इटाढ़ी थाना के चांदू डिहरा तथा पिछले दिनों सोमेश्वर स्थान रोड में वार्ड पार्षद के नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल तथा पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. दोनों गिरफ्तार अपराधियों में कुंजन गिरी तथा शराब तस्करी के लिए कुख्यात मेहंदी हसन शामिल है. पुलिस ने इन अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बुधवार को जेल भेज दिया.

इस बाबत आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 19 जुलाई को इटाढ़ी थाना के चांदू डिहरा गांव में सत्येंद्र सिंह, पिता-विजय नारायण सिंह की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद उक्त अभियुक्तों ने मिलकर सत्येंद्र के चचेरे भाई नाइट गार्ड पृथ्वी सिंह की भी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, दोनों हत्याएं भूमि विवाद के कारण हुई थी. उधर, मामले में बढ़ती पुलिसिया दबिश के कारण दो अभियुक्त न्यायालय में पूर्व में ही सरेंडर कर गए थे. वहीं भीखमपुर का रहने वाला नामजद अभियुक्त गुंजन गिरी अभी भी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इसी बीच यह सूचना मिली कि, कुख्यात शराब तस्कर मेंहदी हसन के संरक्षण में कुंजन गिरी मुफ्फसिल थाना के मिश्रवलिया में छिपा बैठा है. इस सूचना के बाद छापेमारी कर दोनों को एक साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि, कुंजन गिरी के खिलाफ इटाढ़ी, मुफ्फसिल, बक्सर नगर थाने में कुल मिलाकर आधा दर्जन मामले दर्ज है. वहीं, मेंहदी हसन पर भी पुलिस पर गोलीबारी समेत कई मामले दर्ज हैं. वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा था जिसके बाद पुलिस को उसकी अरसे से तलाश थी पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. 

शराब तस्करी, हथियार तस्करी के बाद अब हत्या में भी शामिल है मेहंदी:

बक्सर के कोइरपुरवा मोहल्ले का रहने वाला मेहंदी हसन शराब तस्करी के लिए कुख्यात था. बताया जा रहा है कि, शराब तस्करी के बाद वह हथियार के तस्करी में भी जुट गया था. इसी बीच उसका संबंध अपराधियों से भी बनता गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि, दोनों हत्याओं में मेहंदी हसन का भी हाथ है. माना जा रहा है कि, इस हत्या में प्रयुक्त हथियारों का सप्लायर मेंहदी हसन ही था.



















No comments