Header Ads

बक्सर ने सोनपा को हराया, नहीं चले नाइजीरियन खिलाड़ी ..

मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच सोनपा और बक्सर के बीच खेला गया जिसमें बक्सर ने 0-2 से जीत हासिल की.

- रोमांचक मुकाबले में 0-2 से विजयी रहा बक्सर
- पंचकोशी परिक्रमा के दौरान हर वर्ष आयोजित होता है टूर्नामेंट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखण्ड के नदाँव खेल मैदान में पंचकोशी के अवसर पर पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच सोनपा और बक्सर के बीच खेला गया जिसमें बक्सर ने 0-2 से जीत हासिल की.

इसके पूर्व मैच का उदघाटन जिले के चर्चित व्यवसायी मां कामख्या राइस मिल के मालिक राजेन्द्र केशरी एवं शिवभजन कुशवाहा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय कर किया गया. बुधवार का खेल काफी रोमांचक रहा. वहीं खेल देखने दर्शकों से मैदान खचाखच भरा रहा.

नाइजीरियन खिलाड़ी बने आकर्षक का केंद्र:

सोनपा की तरफ से खेल में पहुंचे दो नाइजीरिइन खिलाड़ी दर्शको के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. वह अपने खेल के माध्यम से खेलप्रेमियों को रोमांचित कर रहे थे. खेल के दौराम रेफरी की भूमिका जिला रेफरी संघ के सचिव संतोष पांडेय और बब्लू यादव ने निभाई. वहीं नारद सेवा संस्थान के संयोजक मन्टू कुमार उर्फ बबुआ जी ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए आयोजन मंडल को बधाई दी.

आयोजन समिति में बीरू, बिट्टू, रिंकू सिंह, रूपा जी,श्री यादव, राजेश, मनु समेत कई युवा व ग्रामीण शामिल हैं.



















No comments