बड़ी खबर: फैज की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया विजय वर्मा का मर्डर ..
इसे वार्ड पार्षद का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि, उसके हत्यारे उसी के साथ रहते हुए उसकी हत्या के फिराक में लगे रहते थे. अंततः मौका देखते हैं विष्णु, गणेश तथा फरहान ने मिलकर वार्ड पार्षद की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी.
फैज अहमद तथा विजय वर्मा की फाइल फोटो |
- लड़की के मामले में फटकार लगाने पर भी हत्यारों को थी नाराजगी
- 8 नवंबर को हुई गोलीबारी मामले के आरोपी ही हैं हत्यारे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वार्ड पार्षद विजय वर्मा की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. बताया जा रहा है कि, हत्या को अंजाम देने वाले युवकों ने अलग अलग मामलों में बदला लेने के लिए वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बताया जा रहा है कि, पिछले 8 नवंबर की शाम को जिला अतिथि गृह मार्ग पर अमन राज नामक एक युवक को गोली मारने के आरोप में जिन चार युवकों को जेल भेजा गया था वार्ड पार्षद की हत्या करने में भी इन्हीं की भूमिका थी. इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उनसे रिमांड के दौरान पूछताछ की. इस संदर्भ में बताते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि पुलिस ने 8 नवंबर को भी गोलीबारी मामले में फरहान खान, विष्णु कुमार, सागर गुप्ता और गणेश गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज किया था तथा इसी मामले में चारों से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी. पूछताछ के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि, वार्ड पार्षद की हत्या में फरहान का हाथ है. जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने बताया कि, न सिर्फ हत्या का बदला लेने बल्कि, किसी लड़की के विवाद में भी वार्ड पार्षद की हत्या की गई है.
चारों ने बताया कि वार्ड पार्षद ने लड़की के मामले में विष्णु कुमार को फटकार लगाई थी जिससे कि वह वार्ड पार्षद से नाराज चल रहा था. वहीं, फरहान को भी यह भनक थी कि, उसके चाचा फैज अहमद की हत्या विजय वर्मा ने ही कराई है. जिसके बाद दोनों विजय वर्मा की हत्या करने की फिराक में थे. इसे वार्ड पार्षद का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि, उसके हत्यारे उसी के साथ रहते हुए उसकी हत्या के फिराक में लगे रहते थे. अंततः मौका देखते हैं विष्णु, गणेश तथा फरहान ने मिलकर वार्ड पार्षद की घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी.
Post a Comment