Header Ads

हेपेटाइटिस-बी के साथ ही बाल विवाह और दहेज उन्मूलन का दिलाया संकल्प ..

मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका से पहुंची मिस स्मिता चंद ने अपने संबोधन में स्वास्थ के लिए टीकाकरण जरूरी  और परिवार की खुशियों के लिए कम उम्र में शादी नहीं करने तथा दहेज ना लेने की अपील की.

- बीमारी तथा कुप्रथा  से जागरूकता को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम.
- बीमारी को दूर भगाने का लिया गया संकल्प.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डी.सी. इम्यूनाइजेशन वेलफेयर सेंटर के द्वारा निःशुल्क हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण एवं बाल विवाह तथा दहेज उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन संत मैरी हाई स्कूल ,नई बाजार बक्सर में किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका से पहुंची मिस स्मिता चंद ने अपने संबोधन में स्वास्थ के लिए टीकाकरण जरूरी  और परिवार की खुशियों के लिए कम उम्र में शादी नहीं करने तथा दहेज ना लेने की अपील की.

मंच संचालन कर रहे डॉ. हनुमान अग्रवाल ने हेपेटाइटिस-बी के गंभीर प्रभावों से अवगत कराया और कहा कि, टीकाकरण ही इसका सबसे अधिक प्रभावशाली कार्यक्रम है ऐसे आप जन-जन तक इस बात को पहुंचाने तथा हेपेटाइटिस बी जैसे खतरनाक रोग को भारत से भगाने में सहयोग करें. मौके पर हेपेटाइटिस-बी के संबंध में लेख
प्रतियोगिता में सफल बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए.

इस दौरान रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, डॉ. श्रवण तिवारी, सरोज जायसवाल, संस्था की सचिव सुधा अग्रवाल, डॉ. शत्रुघ्न पांडेय, अमरनाथ प्रसाद, स्कूल की प्राचार्या सिस्टर संध्या ने कार्यक्रम में विशेष प्रदान किया.



















No comments