Header Ads

मुंबई आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि ..

कहा कि, उम्मीद करता हूँ कि, कोई ऐसी हमला फिर कभी देश में ना हो. भारत देश हमेशा एक है एवं अखंड है और इसे खंड करने वाले को कभी नही बख्शा जाएगा. जो भी देश की अखंडता को धूमिल करने का कार्य करेगा उसके प्रति हमारी सरकार कठोर से कठोर करवाई करने का कार्य करेगी.



- शहीद स्मारक परअंत्योदय सेवा संस्थान के सदस्यों ने जलाई मोमबत्तियां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुंबई हमले में शहीद हुए  वीर सपूतों की याद में शहीद स्मारक पर मंगलवार शाम 5:00 बजे अंत्योदय सेवा संस्थान द्वारा मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि  अर्पित की गई. 

दरसअल, 26 नवंबर 2008 के दिन मुंबई में हुए आतंकी हमले में 26 विदेशी नागरिकों सहित कई लोगों ने जान गवाई थी. पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों के  साथ  सुरक्षाबलों ने करीब 7 घंटे तक मुठभेड़ की थी. इस आतंकी हमले ने  देश के रूह को कंपकंपा कर रख दिया था. 

मौके पर आयोजित सभा को  सम्बोधित करते हुए समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने कहा कि, हम उस दिन को याद करते हुए आज नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है. उस दिन  की घटना को  याद करते ही रूह कांप जाती है. इस हृदय विदारक  घटना में शहीद हुए जवानों एवं आम जनों के प्रति  अपनी संवेदनाओं को प्रकट करते हुए यह श्रद्धांजलि सभा  आयोजित की गई है.अंत्योदय सेवा संस्थान के  संस्थापक गिट्टु तिवारी ने कहा उम्मीद करता हूँ कि, कोई ऐसी हमला फिर कभी देश में ना हो. भारत देश हमेशा एक है एवं अखंड है और इसे खंड करने वाले को कभी नही बख्शा जाएगा. जो भी देश की अखंडता को धूमिल करने का कार्य करेगा उसके प्रति हमारी सरकार कठोर से कठोर करवाई करने का कार्य करेगी.

सभा में हिमांशु यादव, प्रभाकर ओझा, अमरेश कुमार, अमृत गुप्ता, अभिषेक सिंह,नीलू मिश्रा, मनीष कुमार,विष्णु कुमार, रणविजय मौर्य, अभिषेक कुमार, राकेश ओझा, जावेद अख्तर व अन्य मौजूद रहें.



















No comments