Header Ads

शहीदों की वीरांगनाओं का खिदमत फाउंडेशन ने किया सम्मान ..

उन्होंने देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि, ऐसी वीरांगनाओं की सूनी माँग यह बयां करती हैं कि, कैसे देश के लोगों के चैन व सुकून के लिए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए.

- पूर्व मंत्री ने किया अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन
- सर्वधर्म समभाव की दी गयी सीख, जरूरत मंदों को बांटे कंबल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: " .. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा .."  जनसेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाली संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के बैनर तले प्रसिद्ध उद्घोषक, समाजसेवी एवं संस्था के सचिव साबित रोहतासवी के द्वारा जब यह शेर पढ़ा गया तो लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. मौका था संस्था के सचिव साबित रोहतासवी की माँ की बरसी पर आयोजित शहीदों की वीरांगनाओं के सम्मान तथा नए अस्पताल भवन के उद्धघाटन का.


मंच संचालन करते हुए साबित रोहतासवी ने बताया कि, मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद उनकी मां ने सदैव उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने तथा सभी को साथ लेकर चलने की सीख दी है. इसी सीख को वह अपने जीवन में अभी भी बनाए हुए हैं. उन्होंने देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि, ऐसी वीरांगनाओं की सूनी माँग यह बयां करती हैं कि, कैसे देश के लोगों के चैन व सुकून के लिए उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए.

माँ की बरसी पर उन्होंने सर्वधर्म समभाव की नज़ीर पेश करते हुए ब्रह्मभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया तपश्चात ब्राह्मणों को सम्मनित कर विदा किया. उन्होंने बताया कि, भोज के लिए खाद्य सामग्री को पूरे सात्विक तरीके से पकाया गया था. वहीं मौके पर 50 जरूरतमंदों को कंबल भी बाँटे गए.

नए अस्पताल भवन का हुआ उद्घाटन:

कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अखलाक अहमद के द्वारा अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन किया गया. मौके पर संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, बंटी शाही, विद्या मंदिर के सचिव डॉ. रमेश कुमार, समाजवादी नेता मिथिलेश सिंह, पूर्व सैनिक संघ के  उपाध्यक्ष मोहन चौबे के साथ ही यातायात प्रभारी अंगद सिंह एएसआई मिथिलेश झा, मदरसा के शिक्षक नूरी हाफिज, दिनेश पाठक, रोहित चतुर्वेदी, हामिद रज़ा खान, मुर्शीद, बेबी, हरेंद्र, शाकिर, सोनी, जावेद, विराट, जावेद, सुमन, रितेश,  शाहिद के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.



















No comments