अनोखी पहल: शादी सालगिरह पर पति-पत्नी ने किया देहदान ..
19वीं सालगिरह के मौके पर पति- पत्नी ने अंगदान का महान संकल्प लिया. महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक गोविंद जायसवाल तथा जायसवाल महिला सर्ववर्गीय सभा के जिला अध्यक्ष किरण जयसवाल ने देहदान का लिखित संकल्प लिया.
- पूरी की कागजी प्रक्रिया, मरणोपरांत किसी के काम आएगा शरीर.
- कहा- सभी दलों के साथ-साथ यह दान भी था जरूरी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं .." समर्पण की इसी भावना के साथ बक्सर के कई लोगों ने मरणोपरांत अंगदान का संकल्प लेते हुए बक्सर की धरा का गौरव और भी बढ़ा दिया है. इसी क्रम में शादी की 19वीं सालगिरह के मौके पर पति- पत्नी ने अंगदान का महान संकल्प लिया. महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक गोविंद जायसवाल तथा जायसवाल महिला सर्ववर्गीय सभा के जिला अध्यक्ष किरण जयसवाल ने देहदान का लिखित संकल्प लिया.
इस दौरान गोविंद जायसवाल ने बताया कि हम लोग जीते जी रक्तदान, श्रमदान और सहयोग दान करते ही हैं लेकिन, हमने यह निश्चय किया कि, मरने के बाद देहदान भी करेंगे. देहदान संकल्प के दौरान नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह, महिला विकास सेवा संस्थान की संरक्षिका डॉ. ह्रींगमणि, जिला अध्यक्षा शिल्पी देवी, नगर अध्यक्षा नीलम श्रीवास्तव तथा समाजसेवी राजकुमार सिंह मौजूद थे.
Post a Comment