Header Ads

सवर्ण मित्रों के साथ बसपा से जुड़े मृत्युंजय दूबे, वंचितों की आवाज करेंगे बुलंद ..

कहा कि, बहुजन समाज पार्टी शोषित वंचित तथा समाज से अलग-थलग पड़ चुके लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करती है. पार्टी के साथ जुड़कर उनका भी यही प्रयास होगा कि, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जाए.

- कहा, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिलाएंगे अधिकार.
- कार्यकर्ता बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर तय की गई रणनीति.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में नेशनल कोऑर्डिनेटर सह मुख्य प्रदेश प्रभारी इंजीनियर राम जी गौतम मौजूद थे. कार्यकर्ता बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया. इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए 11 प्रखंड प्रमुख तथा कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में भी चर्चा की गई. 

मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता मृत्युंजय कुमार दुबे अपने कई ब्राह्मण साथियों के साथ पार्टी के सदस्य बने. पत्रकारों को संबोधित करते हुए मृत्युंजय दुबे ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी शोषित वंचित तथा समाज से अलग-थलग पड़ चुके लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करती है. पार्टी के साथ जुड़कर उनका भी यही प्रयास होगा कि, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा में जोड़ते हुए प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाया जाए.

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश प्रसाद प्रभारी श्रीकांत प्रसाद, मनोज राम, भीम राजभर तथा जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने की. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे महिला तथा पुरुष बसपा कार्यकर्ताओं से नगर भवन का सभागार खचाखच भरा रहा.



















No comments