Header Ads

गज़ब ! यहाँ हेलमेट पहन कर ऑफिस के अंदर ड्यूटी करते हैं कर्मचारी ..

यही नहीं यहां स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने वाले कर्मी भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. आलम यह है कि, असुरक्षा के भय से स्वास्थ्य कर्मी खुद की सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के बाद ही वह ड्यूटी देने आते हैं. 

- हाल सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का.
- जर्जर हालत में है भवन, टूट कर गिर रही है छत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लेकर भले ही तमाम तरह के दावे किए जाते रहते हो लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि, यहां स्वास्थ्य सुविधाएं राम भरोसे हैं. यही नहीं यहां स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाने वाले कर्मी भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. आलम यह है कि, असुरक्षा के भय से स्वास्थ्य कर्मी खुद की सुरक्षा के लिए इंतजाम करने के बाद ही वह ड्यूटी देने आते हैं. 

इस बात का खुलासा तब हुआ जब हम सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. यहाँ कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी हेलमेट लेकर कार्यालय के अंदर बैठे हुए थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य केंद्र का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि, छत कभी भी गिर सकती है. ऐसे में वह प्रतिदिन हेलमेट लेकर आते हैं तथा हेलमेट पहनकर ड्यूटी करते हैं. 


स्वास्थ्य कर्मी दिनेश्वर प्रसाद का कहना है कि, यह स्थिति तकरीबन सात-आठ वर्षों से बनी हुई है. मामले को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को सूचित किया गया. बावजूद इसके स्थिति में अब तक कोई सुधार नहीं किया जा सका है. वहीं सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने कहा कि इस भवन में ड्यूटी के दौरान वह खुद को ही असुरक्षित पाते हैं.

इस संदर्भ में सिविल सर्जन से बात करने पर उन्होंने बताया कि, बिल्डिंग की जर्जर स्थिति को लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा. अनुमति मिलने के बाद शीघ्र ही भवन को दुरुस्त कर दिया जाएगा.



















No comments