Header Ads

सरकार के अभियान पर सरकारी कर्मी ही लगा रहे ग्रहण ..

सूत्रों की मानें तो यह सब नगर परिषद तथा अंचल के कर्मियों की सांठगांठ से हो रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि, यह कारनामा नगर के अति व्यस्ततम स्टेशन रोड में ही किया जा रहा है. बावजूद इसके इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

अतिक्रमण कर बनाया जा रहा मकान

- नगर के स्टेशन रोड में खुलेआम किया जा रहा जल स्रोत का अतिक्रमण
- मौन साधे हुए हैं प्रशासनिक अधिकारी कर्मियों की मिलीभगत का भी है अंदेशा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार जहां जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखरा को अतिक्रमण मुक्त कराने की कयावद शुरू कर चुकी है वहीं, अधिकारियों की सुस्ती के कारण जल स्रोतों के अतिक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है.

ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड में सामने आया है. जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा पोखर की जमीन का अतिक्रमण कर उसके ऊपर स्थायी निर्माण कराया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो यह सब नगर परिषद तथा अंचल के कर्मियों की सांठगांठ से हो रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि, यह कारनामा नगर के अति व्यस्ततम स्टेशन रोड में ही किया जा रहा है. बावजूद इसके इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

वर्षों से चल रहा अतिक्रमण का सिलसिला:

बताया जा रहा है कि, स्टेशन रोड में स्थित विश्राम सरोवर के अतिरिक्त अंग्रेज कब्रिस्तान सरोवर के इस हिस्से के अतिक्रमण का खेल वर्षों से चल रहा है. पोखरे की जमीन चारों तरफ से हुए अतिक्रमण के कारण बिल्कुल संकीर्ण हो गई है. इसी बीच सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की बात सामने आई थी. जिसको लेकर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पोखर का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने चेतावनी भी दी थी. लेकिन बावजूद इसके एक बार फिर पोखर का अतिक्रमण शुरू हो गया है.

पहले फेंकते हैं कचरा फिर बना लेते हैं मकान:

बताया जा रहा है कि, अतिक्रमण के इस खेल में अतिक्रमण कारी बहुत ही चालाकी से काम करते हैं.पहले वह नगर परिषद कर्मियों की मिलीभगत से कचरे के डंपिंग कराते हैं फिर उस कचरे के ऊपर मिट्टी वगैरह भरकर स्थायी निर्माण कर लेते हैं. ऐसे में स्थानीय निवासियों को कोई संदेह भी नहीं होता उन्हें लगता है कि, यह कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है.

कहते हैं अधिकारी, होगी कार्रवाई:

इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि, इस तरह का मामला बेहद गंभीर है. अगर ऐसा किया जा रहा है तो अतिक्रमणकारी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.



















No comments