Header Ads

विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का दर्ज हुआ मामला ..

बाद में सूचना मिलने पर जब खुशबू के मायके वाले चौसा पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कपलियां गांव का है मामला.
- भाई ने दर्ज कराई है नामजद प्राथमिकी, बताया दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुराली

बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर एक बार फिर दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की जान ले ली है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गाँव का है. जहां दहेज लोभियों ने एक विवाहिता की पहले तो गला घोट कर हत्या कर दी फिर साक्ष्य मिटाने के लिहाज से उसके गले में रस्सी बांधकर उसे फंदे से लटका दिया. ताकि, ऐसा प्रतीत हो कि, उसने स्वयं ही आत्महत्या की है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चौसा ब्लॉक के कपलियां गांव में कृष्णा राजभर व उसके परिजनों ने मिलकर कृष्णा राजभर की पत्नी खुशबू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी तथा घटनास्थल पर साक्ष्य को मिटाने के लिहाज से शव को फंदे से लटका दिया. 

बाद में सूचना मिलने पर जब खुशबू के मायके वाले चौसा पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी देते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, घटना के संदर्भ में राजपुर थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव के रहने वाले मृतका के भाई गौतम राजभर ने बताया है कि, उसकी बहन की शादी 5 मई 2014 को मुफ्फसिल थाना के कपलियां गांव में स्वर्गीय श्रीनिवास राजभर के पुत्र कृष्णा राजभर के साथ हुई थी. शादी यूपी के गहमर स्थित मां कामाख्या मंदिर में कराई गई थी. शादी के 3 वर्ष तक तो सबकुछ ठीक चला उसके बाद जब उनकी बहन को दो बेटियां हुई तब से बाइक व सोने की चेन समेत दहेज की मांग को लेकर उनकी बहन के पति तथा सास द्वारा लगातार प्रताड़ना दी जाती रही. 

इसी बीच शनिवार की रात खुशबू के पति कृष्णा एवं उसके साथ सोमारिया देवी ने गला दबाकर उनकी बहन की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. ताकि, यह खुलासा हो सके कि, विवाहिता की मौत कैसे हुई है.



















No comments