Header Ads

ट्रैफिक जांच के दौरान दुर्व्यवहार मामले में पुलिसकर्मी, नेता समेत तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

अंबेडकर चौक पर वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक बाइक चालक बिना हेलमेट पहने आ रहा था. उसे जब रोका गया और चालान कटाने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि, वह दो मिनट में गाड़ी छुडवा लेगा. 

- ट्रैफिक जाँच के दौरान हुई थी नोंकझोंक.
- विधायक प्रतिनिधि ने भी दी थी धमकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर के अंबेडकर चौके पर शनिवार को हुई यातायात निरीक्षक तथा विधायक प्रतिनिधि के बीच हुई नोकझोंक को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मामले में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के बयान पर पुलिस के जवान समेत तीन लोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दिया गया है. प्रवर्तन अवर निरीक्षक शिव कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि, शनिवार को अधिकारियों के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अंगद सिंह के साथ अंबेडकर चौक पर वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक बाइक चालक बिना हेलमेट पहने आ रहा था. उसे जब रोका गया और चालान कटाने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि, वह दो मिनट में गाड़ी छुडवा लेगा. 

इसके बाद एक युवक श्रीनिवास प्रसाद ने अपने को पुलिस अवर निरीक्षक बताया और गाड़ी छुड़ाने के लिए कहा. लेकिन ट्रैफिक इंस्पेकटर अंगद यादव ने इसका विरोध किया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर को विरोध करता देख श्रीनिवास प्रसाद ने अजीत यादव को फोन कर सात-आठ लडको के साथ आने को कहा. इसी बीच अजीत यादव सात-आठ लडको के साथ आ पहुंचा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अंगद यादव के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जब पुलिस ने गाड़ी नहीं छोड़ने के लिए कह दिया. इसके बाद अजीत यादव ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर अंगद यादव को औकात में रहने की धमकी दी. साथ ही बक्सर में नहीं रहने की धमकी भी दी. 

इसी बीच जिले के वरीय अधिकारी आ पहुंचे. अधिकारियों को देखते ही अजीत यादव, श्रीनिवास प्रसाद और बाइक का चालक वहाँ से निकल लिए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हो चुकी है.



















1 comment: