स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पटना जाएंगे दो हज़ार लोजपा कार्यकर्ता ..
उन्होंने कहा कि, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी झारखंड में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. साथ दिल्ली व कश्मीर में भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
- स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक.
- जिलाध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पहला भाषण सुनने के लिए उत्सुक है कार्यकर्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की जबकि, संचालन जिला महासचिव संजय पासवान ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बक्सर जिला लोजपा के प्रभारी तथा पार्टी के प्रदेश महासचिव व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पूर्व सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह उपस्थित रहे.
बैठक में पार्टी जिला कमिटी,प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, दलित सेना के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ, मजदूर प्रकोष्ठ, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तथा छात्र प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी शामिल हुए.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला लोजपा के प्रभारी जीवन सिंह ने कहा कि, पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में पहली बार पार्टी का स्थापना दिवस बापू सभागार पटना में आयोजित किया गया है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रथम बार अध्यक्षीय भाषण होगा. सभी कार्यकर्ता प्रथम अध्यक्षीय भाषण को सुनने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी झारखंड में 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. साथ दिल्ली व कश्मीर में भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि, पार्टी का 20 वां स्थापना दिवस समारोह पटना के बापू सभागार में मनाया जा रहा है. इस समारोह में बक्सर जिला से लगभग दो हजार पार्टी समर्थक स्थापना दिवस में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस की तैयारी के तौर पर सभी प्रखंडों से तीन-तीन चार चक्का वाहन प्रस्थान करेंगे. वहीं, बक्सर, चौसा, बरुना, डुमराँव, टुड़ीगंज, रघुनाथपुर से सैकड़ों कार्यकर्ता रेल मार्ग से स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे.
बैठक में शिव कुमार पासवान, विनय तिवारी, संजय पासवान, जमालुद्दीन अंसारी, हरिराम चौबे, ओम प्रकाश पासवान, विष्णुकांत प्रियदर्शी, सुनील बारी, रविरंजन पासवान, दीनू सिंह, रिंकू पासवान, मगन राम, अमर पासवान, अरुण पासवान, श्रीकांत पासवान, विवेक कुशवाहा, दिनेश पासवान, शिव शंकर साह, सुरेंद्र राम, कन्हैया सिंह, नवल किशोर राम, जगमोहन चौधरी, अमित कुमार, बैजनाथ पासवान, देव मुनि पासवान, नंदलाल बारी, जय प्रकाश पासवान, पन्नालाल सिंह के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पासवान तथा उनके समर्थक मौजूद रहे.
Post a Comment