सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी के घर से नगद कारतूस एवं गहनों की चोरी ..
अलमारी बक्से तथा अन्य स्थानों से 70 हज़ार नगद के साथ-साथ ढाई लाख रुपये के गहने एवं 70 जिंदा कारतूस चुरा लिए हैं. घटना की पुष्टि करते हुए औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव का है मामला.
- दर्ज कराई गई है प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के पूरब टोला में चोरी की एक बड़ी वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है. जहां एक सेवानिवृत्त फौजी के घर से तकरीबन ढाई लाख रुपए के गहनों के साथ-साथ 70 हज़ार नगद एवं 70 कारतूस चोरी कर लिए गए हैं.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी श्याम बिहारी राय के घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर अलमारी बक्से तथा अन्य स्थानों से 70 हज़ार नगद के साथ-साथ ढाई लाख रुपये के गहने एवं 70 जिंदा कारतूस चुरा लिए हैं. घटना की पुष्टि करते हुए औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment