गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन ..
जिस परिवार के दो सदस्य देश के लिए शहीद हो चुके हैं. उस परिवार के सदस्यों से सुरक्षा वापस लिया जाना कहीं ना कहीं उन्हें खतरे में डालने जैसा है. जब तक हमारे नेताओं को एसपीजी सुरक्षा पुनः मुहैया नहीं करायी जाती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.
पुतला फूंकने कांग्रेसी |
- बोले नेता, जिस पर है खतरा उसी को किया असुरक्षित.
- कहा, चलाया जाता रहेगा चरणबद्ध आंदोलन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी एवं राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस नेता हरिशंकर त्रिवेदी ने की.
पुतला दहन के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए हरिशंकर त्रिवेदी ने कहा कि, जिस परिवार के दो सदस्य देश के लिए शहीद हो चुके हैं. उस परिवार के सदस्यों से सुरक्षा वापस लिया जाना कहीं ना कहीं उन्हें खतरे में डालने जैसा है. जब तक हमारे नेताओं को एसपीजी सुरक्षा पुनः मुहैया नहीं करायी जाती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा.
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे, दिलीप वर्मा, विमलेश पाठक, राकेश तिवारी, अमरेन्द्र दुबे, उमेश दुबे, सहित कई लोग उपस्थित थे.
Post a Comment