Header Ads

विधायक प्रतिनिधि ने सरेआम पुलिस को दी औकात दिखाने की धमकी, दर्ज होगी प्राथमिकी ..

न सिर्फ बहसबाजी की बल्कि उनकी वर्दी उतरवा लेने तथा रोड पर निकलना मुश्किल कर देने तक की धमकी दे डाली. बाद में मौके पर परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक तथा एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसी बीच हंगामा कर रहे दोनों युवक वहां से भाग खड़े हुए.


- वाहन जांच के दौरान पुलिस से भिड़ गया युवक.
- कहा- उतरवा दूंगा वर्दी रोड पर चलना करा दूंगा मुश्किल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के अंबेडकर चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब वहां जांच के दौरान कुछ कथित समाजसेवी पुलिस से ही उलझ बैठे. उन समाजसेवियों में जहां खुद को डुमराँव विधायक  का प्रतिनिधि बताने वाला भी एक युवक था वहीं, दूसरी तरफ खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने वाला एक व्यक्ति. दोनों ने मिलकर वाहन जांच कर रहे ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह से न सिर्फ बहसबाजी की बल्कि उनकी वर्दी उतरवा लेने तथा रोड पर निकलना मुश्किल कर देने तक की धमकी दे डाली. बाद में मौके पर परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक तथा एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय भी पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसी बीच हंगामा कर रहे दोनों युवक वहां से भाग खड़े हुए.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक नाबालिग किशोर एक बाइक लेकर चला जा रहा था. इसी बीच अम्बेडकर चौक पर वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. किशोर बाइक जांच कर रहे पुलिसकर्मियों से उलझ गया तथा यह धमकी दे दी कि, वह गाड़ी एक मिनट में छुड़ा लेगा. उसने तुरंत ही फोन किया जिस पर दोनों लोग मौके पर पहुंच गए तथा पहले वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों तथा फिर बाद में ट्रैफिक इंचार्ज से भी उलझ गए. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है तथा कागजातों के आधार पर वाहन मालिक की तलाश की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, दुर्व्यवहार मामले को लेकर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.



















No comments