प्याज की माला पहन कर हुआ सरकार का विरोध ..
उन्होंने कहा कि, जब-जब देश में गैर कांग्रेसी सरकार केंद्र में बनी है, प्याज की महंगाई बढ़ी है और महंगाई के कारण उन्हें गद्दी छोड़नी पड़ी है. देश में गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थों कि कीमतों में अप्रत्याशित दर से वृद्धि हो रही है, जिससे देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है.
- महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन
- कहा अब लद गए हैं सरकार के दिन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्याज की बढ़ती महंगाई पर नगर के स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर चौक पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा एक अनूठा प्रदर्शन किया गया जहां प्याज की माला पहनकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेश कमेटी के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे ने किया. मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, जब-जब देश में गैर कांग्रेसी सरकार केंद्र में बनी है, प्याज की महंगाई बढ़ी है और महंगाई के कारण उन्हें गद्दी छोड़नी पड़ी है. देश में गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थों कि कीमतों में अप्रत्याशित दर से वृद्धि हो रही है, जिससे देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है. इसके साथ ही बेरोजगारी, बैंकिंग प्रणाली का ध्वस्त होना, आर्थिक मंदी, किसानों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिससे पूरा देश कराह रहा है. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री विदेश दौरे में मस्त है और करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं. कांग्रेसी नेता ने कहा कि, भाजपा की नीतियां केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाली बनती हैं. आज देश की सारी संस्थाओं को निजी हाथों में देकर पूरे देश पर बड़ी-बड़ी कंपनियों और उद्योगपतियों का राज लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि, देश निजी हाथों में जाकर गुलाम होने जा रहा है. जनता त्रस्त है फिर भी प्रधानमंत्री मस्त हैं.
कार्यक्रम में कांग्रेसी युवा के ललन मिश्र, राहुल चौबे, राज कपिल पासवान, राकेश तिवारी, लक्ष्मण शर्मा, सुशील पाठक, राजनारायण दूबे, वेंकटेश चौबे, मो. फखरुद्दीन, जगलाल राम, दीपक कुशवाहा, चंदन तिवारी, पीयूष कुमार, पवन कुमार सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.
Post a Comment