छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने लगाया सबसे बड़ा हेल्थ कैंप ..
डॉ. शालिनी मिश्रा के साथ अंबिकापुर से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणजनों का निशुल्क इलाज, निःशुल्क ई0सी0जी0 एवं दवा वितरण भी किया. इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ पोडी-उपरोडा के तहसीलदार एस. पैकरा ने किया.
- 300 से ज्यादा ग्रामीण रोगी हुए लाभान्वित.
- विशेषज्ञ चिकित्सकों के टीम ने किया इलाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/छत्तीसगढ़: स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को आवंटित गिद्धमुडी एवं पतुरिया कोयला खदान परियोजना द्वारा ग्राम उचलैंगा, तहसील पोडी-उपरोडा, जिला कोरबा में निःशुल्क स्वास्थ शिविर संपन्न हुआ. शिविर में नाक, कान, गला, मधुमेह, रक्तचाप, सर्दी-खासी, दंत चिकित्सा समेत स्कूली बच्चों को कृमि की दवा दी गई. शिविर लगाने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड तथा सीएसआर एक्टिविटी के लिए जीएमवीवी संस्थान, राजगीर के प्रोजेक्ट हेड जितेंद्र प्रसाद सिंह तथा एक्सक्यूटिव इंजीनियर ए.के. नीमा ने विशेष सहयोग किया. शिविर में जिसमें ग्राम उचलैंगा, पतुरिया, गिद्धमुडी, खिरटी, मदनपुर, मोरगा, अरसिया आदि के तकरीबन 300 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. शिविर में मुख्य रूप से महिलाओं, बच्चो एवं बुजुर्ग पहुँचे और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त की.
इस दौरान डॉ. शालिनी मिश्रा के साथ अंबिकापुर से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणजनों का निशुल्क इलाज, निःशुल्क ई0सी0जी0 एवं दवा वितरण भी किया. इसके पूर्व शिविर का शुभारंभ पोडी-उपरोडा के तहसीलदार एस. पैकरा ने किया.
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि, भविष्य में भी सामुदायिक विकास के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ शिविरों के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, खेलकूद आदि के क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्य किए जाते रहेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से सरपंच नीराबाई, रायसिंह, छोटेलाल, जवाहर सिंह, मनोज लकड़ा आदि उपस्थित थे.
सरपंच ने बताया कि आजादी के बाद से अब तक इस तरह का यह पहला मेगा हेल्थ कैंप है.
Post a Comment