Header Ads

लापता व्यक्ति को अपनों से मिलाइए ..

राम आशीष साह के अचानक गायब हो जाने से पूरा परिवार परेशान हैं तथा किसी अनहोनी की आशंका चिंतित भी. मामले को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है. उनके भाई ने बताया कि राम आशीष गुप्ता का रंग गेंहुआ तथा लंबाई तकरीबन छह फुट है. 

- छठ के दिन से घर से लापता हैं नेहरु नगर के राम आशीष
- टहलने के नाम पर घर से निकले, अभी तक नहीं लौटे वापस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के पिपराढ़ तथा वर्तमान में नगर के नेहरु नगर के रहने वाले राम आशीष साह उर्फ साधु (45 वर्ष) छठ के दिन से ही लापता हो गए हैं. इनके भाई ने इसकी सूचना देते हुए बताया वे कि दो बच्चों के पिता राम आशीष साह छठ के दिन (05.11.2019 को) नेहरु नगर के अपने आवास से सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे टहलने निकले थे. जिसके बाद वापस नहीं लौटे.

राम आशीष साह के अचानक गायब हो जाने से पूरा परिवार परेशान हैं तथा किसी अनहोनी की आशंका चिंतित भी. मामले को लेकर पुलिस को आवेदन दिया गया है. उनके भाई ने बताया कि राम आशीष गुप्ता का रंग गेंहुआ तथा लंबाई तकरीबन छह फुट है. उन्होंने यह भी बताया है कि  उनके भाई का मानसिक संतुलन कुछ खराब है संभवतः इसी वजह से वह  कहीं चले गए हैं. पाठकों से आग्रह है कि, उन्हें अगर इनके बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिले तो तो कृपया इन नंबरों पर सूचना दें. 
7061974301 /  7973702515

संभव है कि, आपके प्रयास से एक परिवार को इस परेशानी से निजात मिले.



















No comments