Header Ads

पूर्व सांसद ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला ..

पूर्व सांसद ने कहा कि, भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों एवं अम्बानी और अडानी के निर्देश पर चला रहे हैं. इस राज में गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. गरीबों की गरीबी और बेरोजगारी दूर होने वाली नहीं है. 

- सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर जताया विरोध.
- कहा, पूंजीपतियों की सरकार है मोदी सरकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के संयुक्त तत्वाधान में ज्योति प्रकाश चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह कर रहे थे. इस दौरान सीपीआई के जिला सचिव ने बताया कि, भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों के लिए भारत के सार्वजनिक संस्थानों को खरीदने के लिए दरवाजा खोल चुके हैं. निजीकरण से कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. पूर्व सांसद ने कहा कि, भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों एवं अम्बानी और अडानी के निर्देश पर चला रहे हैं. इस राज में गरीबों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. गरीबों की गरीबी और बेरोजगारी दूर होने वाली नहीं है. सीपीएम के जिला सचिव भगवती सिंह ने कहा कि, वामपंथी एकता ही  गरीबों की लड़ाई लड़ेगी. कामरेड केदार सिंह ने कहा कि, निजीकरण करने से देश में गरीबी और बेरोजगारी दूर होने वाली नहीं है. पुतला दहन कार्यक्रम में विमल कुमार, नथुनी सिंह, सरिता कुमारी, शशि रावत सहित कई लोगों ने भाग लिया.

पुतला दहन के पश्चात सभी ने बैठक करके एटक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कामरेड गुरुदास दास गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान एटक के जिला महासचिव ज्योतिश्वर सिंह ने अपने साथियों के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, ज्योतिश्वर सिंह, भगवती प्रसाद, नथुनी प्रसाद सिंह, केदार सिंह आदि शामिल रहे.



















No comments