तो क्या हथियारों की तस्करी से जुड़ा हुआ है संजय रावत गोलीबारी मामला ..
संजय जमानत पर जेल से छूट कर आया था. माना जा रहा है कि, उसे किसी पुरानी अदावत या पैसों के लेनदेन में ही गोली मारी गई होगी. पुलिस घायल के बयान पर मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है तथा अभी किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक करने से भी बच रही है.
- वाराणसी में चल रहा घायल संजय का इलाज, हालत खतरे से बाहर
- होश में आने के बाद पुलिस को बताए अभियुक्तों के नाम, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को अपराधियों की गोलीबारी में घायल हुआ नगर थाना क्षेत्र के नेहरु नगर का रहने वाले संजय रावत हथियारों का सप्लायर रह चुका है. पुलिस ने इसी वर्ष मार्च माह में औद्योगिक थाना पुलिस द्वारा उसे मुंगेर से हथियार लाकर बेचने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. संजय के पास से उस समय पेन पिस्टल बरामद किया गया था. पेन पिस्टल एक अत्याधुनिक हथियार है जो देखने में पेन की तरह होता है, लेकिन उससे किसी को गोली भी मारी जा सकती है.
बताया जा रहा है कि, संजय जमानत पर जेल से छूट कर आया था. माना जा रहा है कि, उसे किसी पुरानी अदावत या पैसों के लेनदेन में ही गोली मारी गई होगी. पुलिस घायल के बयान पर मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है तथा अभी किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक करने से भी बच रही है.
बताते चलें कि, शुक्रवार की रात तकरीबन 8:30 बजे नगर के समाहरणालय रोड में संजय रावत नामक युवक को अपराधियों ने छह गोलियां मार दी थी. गोली उसके पेट में लगी थी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसकी सभी गोलियों को बाहर निकाल दिया है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, युवक की हालत खतरे से बाहर है उसके बयान के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है.
नगर थाने में घटनाओं से जुड़े पहलुओं को खंगालते रहे एसपी:
जिला मुख्यालय में ताबड़तोड़ घटनाओं में पुलिस के समक्ष चुनौती खड़ी कर दी है. जिसके बाद अब जांच की कमान स्वयं एसपी ने अपने हाथों में ले ली है. एसपी मामले की जांच को लेकर नगर थाने में घंटों बैठकर विभिन्न पहलुओं पर मातहतों के साथ विचार विमर्श करते रहे. पूछने पर उन्होंने बताया कि, गोलीबारी की दोनों घटनाओं में पुलिस काफी तेजी से अनुसंधान कर रही है. शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
Post a Comment