Header Ads

डीजीपी की पाठशाला में मातहतों ने सीखा क्राइम कंट्रोल का मूल मंत्र ..

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिले के अधिकारियों के साथ सभी थानेदारों को कहा कि अपने-अपने इलाके में जमीनी विवाद और संपत्ति विवाद के मामलों को पहले प्राथमिकता दे. ताकि किसी अनहोनी की घटना होने से बचा जा सके. जमीनी और संपत्ति विवाद के सभी मामलों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर तुरंत निष्पादन करे. 

बैठक के दौरान डीजीपी व अन्य पुलिसकर्मी 

- बक्सर पहुँचे डीजीपी ने लगाई मातहतों की क्लास.
- कहा, पब्लिक पुलिसिंग है अपराधियों से निबटने बेहतर रास्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, पब्लिक की मदद से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है जरूरत है पब्लिक-पुलिसिंग की. यह कहना है डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय का वह बक्सर में पुलिसकर्मियों के साथ हो रही बैठक में बोल रहे थे.

उन्होंने मातहतों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, हर हाल में हर हाल में क्राइम रुकना चाहिए. इसके लिए सभी जवानों को तत्पर होना होगा. क्षेत्र वार अपराधियों की सूची तैयार करें. जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी बनाये रखे. उन्होंने बैठक के दौरान जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगायी. साथ ही लंबित मामलों को जल्द उद्भेदन करने का भी आदेश दिया.डीजीपी ने सभी थाना वार कार्यो की समीक्षा की. डीजीपी ने कहा कि जिले में शराब बिकने की सूचना बहुत मिल रही है. जो भी शराब का कारोबार कर रहे है. उनको चिन्हित कर कार्रवाई करे. शराब को लेकर ग्रमीणों की मदद लें. किसी भी हाल में जिले में शराब नही बिकनी चाहिए. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिले के अधिकारियों के साथ सभी थानेदारों को कहा कि अपने-अपने इलाके में जमीनी विवाद और संपत्ति विवाद के मामलों को पहले प्राथमिकता दे. ताकि किसी अनहोनी की घटना होने से बचा जा सके. जमीनी और संपत्ति विवाद के सभी मामलों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर तुरंत निष्पादन करे. हर छोटी-बड़ी घटना को किसी तरह की कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी. थाने में आने वाले सभी पीडितों के साथ अच्छे से व्यवहार करें.

उन्होंने कहा कि जेल से छूटे अपराधियो की समय-समय पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें. खास कर पर्व में विशेष अपराधियो पर ध्यान दे. जिले में जितने भी लंबित मामले है उसका जल्द उद्भेदन कर उसका रिपोर्ट विभाग को सौंपे. उन्होंने सभी थानेदारों को गुंडा सूची तैयार कर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही बूढे हो चुके गुंडों की सूची से नाम हटाने के लिए विभाग को भेजे. 

मौके पर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन, इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.



















No comments