Header Ads

शराब तस्करी रोकने में विफल नगर थानाध्यक्ष पर गिरी निलंबन की गाज ..

शपथ पत्र के ठीक 11 दिनों के बाद ही नगर थाना क्षेत्र से 71.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. यह बरामदगी नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित खलासी मुहल्ला से हुई थी. 


- नगर के खलासी मुहल्ले में में हुआ था शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़.
- महिला समेत चार तस्कर तथा शराब पीते ग्राहक भी हुए थे गिरफ्तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार का शराब तस्करी तथा अवैध बिक्री के संदर्भ में गलत शपथ पत्र दिए जाने को लेकर निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई मद्य निषेध महानिरीक्षक के द्वारा जारी पत्र के आलोक में आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने की है.

नगर थाना से कुछ दूरी पर चल रहा था शराब का अवैध कारोबार:

इस संदर्भ में  मिली जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध अभियान के वास्तविक अनुपालन को लेकर प्रत्येक थानाध्यक्षों द्वारा अवैध शराब बिक्री के संदर्भ में शपथ पत्र जमा कराना था.  जिसमें नगर थानाध्यक्ष द्वारा 28 सितंबर को दिए गए अपने शपथ पत्र में बताया गया था कि, उनके थाना क्षेत्र के किसी भी इलाके में अवैध शराब तस्करी या बिक्री नहीं हो रही है. हालांकि, इस शपथ पत्र के ठीक 11 दिनों के बाद ही नगर थाना क्षेत्र से 71.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. यह बरामदगी नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित खलासी मुहल्ला से हुई थी. शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने महिला समेत चार तस्करों तथा शराब के नशे में धुत्त दो ग्राहकों समेत कुल छह लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

बेहद संगीन बताया था मामला:

बताया जाता है कि, महानिदेशक ने इस मामले को बेहद संगीन माना था. जिसके बाद उन्होंने निलंबन का आदेश दिया है. अपने आदेश में उन्होंने बताया है कि, शराब की यह खेप बरामद होने के बाद यह तो स्पष्ट हो ही गयी कि, यह नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार अपने क्षेत्र पर नियंत्रण रखने में विफल हैं तथा उनका इंटेलिजेंस सिस्टम फेल है. इसी आधार पर उनका निलंबन करते हुए उनको लाइन हाज़िर कर दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष के निलंबन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

किसके हाथ में होगी कमान?
एसपी से यह पूछे जाने पर कि, नगर थाने की कमान अब किसके हाथ में होगी एसपी ने यह कहा कि, यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन, शीघ्र ही किसी का पदस्थापन किया जायेगा.



















No comments