Header Ads

पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर रिक्शा चालक को मार दी गोली ..

जहां साली और बहनोई में अवैध संबंध चल रहा था. कई बार सोनू ने अपनी पत्नी को घर लाने का प्रयास किया. लेकिन साढू महेश गोंड ने पत्नी को नहीं भेजा और रिक्शा चालक सोनू गोंड़ के साथ मारपीट भी की. 

- शुक्रवार को नगर के चीनी मिल इलाके में साढू ने ही मारी थी गोली.
- पुलिसिया जांच में हुआ खुलासा गिरफ्तार हुआ आरोपित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को नगर के समाहरणालय के समीप स्थित चीनी मिल मोहल्ले में रिक्शा चालक को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल हत्यारे को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक रिक्शा चालक सोनू की शादी 8 वर्ष पूर्व इटाढ़ी की रहने वाली उषा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से उषा अपने ससुराल में रहकर अपने बहनोई के घर रहती थी. जहां साली और बहनोई में अवैध संबंध चल रहा था. कई बार सोनू ने अपनी पत्नी को घर लाने का प्रयास किया. लेकिन साढू महेश गोंड ने पत्नी को नहीं भेजा और रिक्शा चालक सोनू गोंड़ के साथ मारपीट भी की. इसी बीच कुछ दिन पहले किसी तरह सामाजिक लोगों की पहल पर पंचायत के माध्यम से रिक्शा चालक सोनू अपनी पत्नी उषा को घर लेकर चला गया. इस दौरान उसका अपने साढू के साथ विवाद भी हुआ था तथा इस दौरान सोनू को महेश ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.

मामले की जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर साढू महेश का नाम सामने आया, जिसके बाद उसके गिरफ्तारी के लिए एसआई नीतू प्रिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नई बाजार इलाके में छापेमारी करते हुए महेश को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. जिसके उपरांत उसे जेल भेज दिया गया. 

बताते चलें कि, शुक्रवार की दोपहर समाहरणालय के समीप चीनी मिल इलाके में रिक्शा चालक को गोली मार दी गई थी. जिसके बाद यह चर्चा भी सामने आई थी कि, किराया मांगने के विवाद में उसे गोली मारी गई है. मौके पर स्वयं जांच करने पहुंचे एसपी ने बताया था कि, एक व्यक्ति को भागते हुए देखा गया था. मामले के खुलासे के बाद यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि, विवाद किराए का नहीं बल्कि कुछ और था.



















No comments