जिले में पहली बार आयोजित हुआ फुटबॉल महासम्मेलन ..
बिहार फुटबॉल संघ के उप चेयरमैन रविन्द्र सिंह ने कहा कि बक्सर जिला फुटबॉल संघ हर समय युवा खिलाड़ियों व खेल के भविष्य के लिए कार्य कर रही है, चाहे वह जिलास्तरीय फुटबॉल लीग मैच हो या प्रखंड स्तर फुटबॉल खेल का आयोजन हो हर जगह बक्सर जिला फुटबॉल संघ ने अपनी अहम पहचान बना ली है.
- महा सम्मेलन में शामिल हुए खेल प्रेमी.
- ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे हैं डॉ. रमेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला में पहली बार फुटबॉल महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में खेल प्रेमियों ने भाग लिया शहर स्थित नगर भवन में जिले के कोने-कोने से पहुंचे खेल प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सम्मेलन का शुभारंभ राष्ट्रीयगान गाकर किया गया. उसके बाद फुटबॉल महासम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार फुटबॉल संघ सचिव इम्तियाज हुसैन, बिहार फुटबॉल संघ के उप चेयरमैन रविंद्र सिंह, बक्सर जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ रमेश सिंह व अन्य अतिथिगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन ने कहा बक्सर जिला फुटबॉल संघ ने इस वर्ष लगातार युवा खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है ग्रामीण क्षेत्रों में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने का काम जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ. रमेश सिंह कर रहें है इसके लिए इन्हें व जिला फुटबॉल संघ के सभी अधिकारीगण व सदस्य बधाई के पात्र हैं. वहीं, बिहार फुटबॉल संघ के उप चेयरमैन रविन्द्र सिंह ने कहा कि बक्सर जिला फुटबॉल संघ हर समय युवा खिलाड़ियों व खेल के भविष्य के लिए कार्य कर रही है, चाहे वह जिलास्तरीय फुटबॉल लीग मैच हो या प्रखंड स्तर फुटबॉल खेल का आयोजन हो हर जगह बक्सर जिला फुटबॉल संघ ने अपनी अहम पहचान बना ली है.
इस मौके पर बक्सर जिला फुटबॉल संघ के उप चेयरमैन इस्लाम अंसारी ने कहा कि युवा खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों व जिला स्थित फुटबॉल कलबों के लिए हमारा यह फुटबॉल संघ आवाज बन चुकी है. युवा खिलाड़ियों को एक नया दिशा दिखाने का काम करते हुए युवाओं को उनका भविष्य बनाने में कार्य कर रही है.
महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बक्सर जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ रमेश सिंह ने कहा कि हमारा बक्सर जिला फुटबॉल संघ मेधावी युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देगा. बक्सर जिले स्थित जितने भी निबंधित क्लब हैं उनका एक जल्द ही टूनामेंट आयोजित कराया जाएगा तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को देश स्तर पर खेलने के लिए जिला फुटबॉल संघ हमेशा प्रोत्साहित करता रहेगा. इसके साथ ही महा सम्मेलन में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
खेल व खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए अतिथि बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन, बिहार फुटबॉल संघ के उप चेयरमैन रविन्द्र सिंह व बक्सर जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन डॉ रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से जिलें के रजिस्ट्रड टीमों के सचिव राजू सिंह स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब चिलहरी, इस्लाम अंसारी भोजपुर क्लब पुराना भोजपुर, जनार्दन सिंह इलेवन स्टार क्लब इटाढ़ी, संतोष पांडेय आजाद स्पोर्टिंग क्लब बक्सर, तेजप्रताप सिंह मुखिया ग्रामीण क्लब, राम इकबाल सिंह सुबास स्पोर्टिंग क्लब बक्सर, मंगलेश दुबे बक्सर न्यू स्पोर्टिंग क्लब बक्सर, मो. इजहार आलम बक्सर स्पोर्टिंग क्लब बक्सर, चन्देश्वरी शर्मा आदर्श स्पोर्टिंग क्लब राजापुर, विनोद सिंह शंकर क्लब दलसागर, सन्तोष पांडेय आर्यव्रत स्पोर्टिंग सिमरी,निर्भय कुमार पांडेय नव युवक स्पोर्टिंग क्लब चुरामनपुर, रामाशंकर चौबे डीके स्पोर्टिंग क्लब डुमरी ए, नागेंद्र सिंह डीके स्पोर्टिंग क्लब डुमरी बी, सत्यपाल पाठक स्पोर्टिंग क्लब इटाढ़ी, सुधीर गिरी मां कामख्या स्पोर्टिंग क्लब सोनपा, विजय कुमार यादव आजाद नवयुवक स्पोर्टिंग क्लब पुरवा, सतेंद्र चौधरी कस्तूरबा फुटबॉल क्लब पुराना भोजपुर, अरविंद कुमार सिंह दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब लोधस, राजेश सिंह राजपूत क्लब धनसोई, मो. इरफान खान मोजाहिदे मिल्लत फुटबॉल क्लब नया भोजपुर, विष्णु ठाकुर हीरोज स्पोर्टिंग क्लब डुमरांव, सुनील पासवान आदर्श स्पोर्टिंग क्लब हरपुर, नन्दकिशोर लाल भोलानाथ स्पोर्टिंग क्लब हरपुर, संजू सिंह क्षत्रिय नवयुवक फुटबॉल क्लब धनसोई, दीपक कुमार ललन बाबू स्पोर्टिंग क्लब नन्दन, जितेंद्र सिंह इलेवन स्टार अटाव, योगेंद्र लाल विजय स्पोर्टिंग क्लब दलसागर, मुन्ना सिंह बरुना स्पोर्टिंग क्लब बरुना, दिनेश कुमार सिंह सर्वोदय क्लब मुग़ाव को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया। उसी दौरान कार्यक्रम में बक्सर जिला फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव राजू सिंह, बक्सर जिला फुटबॉल रेफरी संघ के एचओआरडी संतोष पांडेय, जिला फुटबॉल संघ के संयोजक जनार्दन सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सदस्य राम इकबाल सिंह, मंगलेश दुबे, तेज बहादुर सिंह, रंजीत सिंह, अरविंद सिंह उर्फ बिट्टू जी, पप्पू कुमार सिंह, सत्यपाल पाठक, चंदेश्वर शर्मा, निर्भय कुमार पांडेय, राजीव रंजन, रवि रंजन सिंह, राजेश सिंह, नंदकिशोर लाल, सुनील पासवान, डब्लू कुमार यादव सहित सैकड़ों खिलाड़ी व हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Post a Comment