Header Ads

पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट: सेमीफाइनल का विजेता बना दानापुर ..

जीत से प्रेरणा ले और हारने पर निराश होने की जगह अगली बार अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी करें. खेल में अधिक महत्वकांक्षा म रखें,जिसमें विजय प्राप्त करने के लिए किसी गलत रास्ते पर न जायें. उन्होंने कहा कि, शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है. 

- नदाँव में आयोजित है फुटबॉल मैच.
- आज खेला जाएगा फाइनल मैच. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखण्ड के नदाँव खेल मैदान में पंचकोशी मेला के अवसर पर मुखिया ग्रामीण स्पोर्टिंग क्लब द्वारा सात दिवसीय पंचकोशी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें दानापुर रेल एवं बक्सर टॉउन के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक  मुकाबला हुआ. जिसमें रोमांचक मुकाबले में बक्सर की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

मैच की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुन्ना सिंह एवं समाजसेवी रूपा जी ने संयुक्त रूप से की. इस मैच में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए दलसागर मुखिया रीना देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजकुमार चौहान, शिवभजन कुशवाहा, राकेश तिवारी, लल्लू तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल में जीत व हार तो लगी ही रहती है. जीत से प्रेरणा ले और हारने पर निराश होने की जगह अगली बार अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी करें. खेल में अधिक महत्वकांक्षा म रखें,जिसमें विजय प्राप्त करने के लिए किसी गलत रास्ते पर न जायें. उन्होंने कहा कि, शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है. 

मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद उसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरे. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के शुरुआत से ही एक दूसरे पर हावी होने के कोशिश कर रहे थे. जिसमें आधा समय बीतने तक बक्सर की तरफ से पहला गोल बिट्टू सिंह ने दानापुर में कर दिया. दूसरे पारी के खेल में भी बक्सर की टीम ने दोबारा गोल कर दी. काफी प्रयास के बाद दानापुर रेल के खिलाड़ी मंटू शर्मा की तरफ से लगातर तीन गोल बक्सर की टीम के विरुद्ध कर दिया गया. ऐसे में काफी प्रयास के बाद भी बक्सर की टीम को एक गोल से हारना पड़ा. 

पूरे मैच के दौरान मैदान में हो रहा फुटबॉल लोगों के बीच रोमांचक रहा. खेल के बीच खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार राशि की घोषणा की गई. जो मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को दी गई. 

सेमीफाइनल के खेल के दौरान रेफरी के तौर पर रेफरी संघ के सचिव संतोष पाण्डेय, मुकेश यादव,बबलू यादव ने निभाई. मौके पर आयोजन समिति में मन्टू कुमार बबुआ जी, बीरु सिंह, रिंकू सिंह, राजेश चौहान, प्रिंस यादव, मनु यादव, धनु सिंह, संजय सिंह समेत कई युवा व ग्रामीण शामिल रहे.
आज खेल के अंतिम का फाइनल मैच दानापुर रेल और गाजीपुर के बीच खेला जायेगा.



















No comments