Header Ads

11 जनवरी से शुरू होगी 14 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता ..

बताया गया कि, इस वर्ष रांची, जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्व मध्य रेलवे दानापुर, कैमूर, भदोही, इलाहाबाद तथा फैज एकादश बक्सर की राज्यस्तरीय टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता को बिहार क्रिकेट संघ से पंजीकृत किया जा चुका है.

- आयोजन समिति की हुई बैठक, शामिल हुए आयोजक मंडल के सदस्य व समाजसेवी.
- किला मैदान की बेहतरी के लिए भी मिला आश्वासन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता समिति की एक बैठक स्थानीय रेडक्रास भवन में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ क्रिकेट प्रेमी छन्नूलाल सेठ ने की. बैठक में 14 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन पर गहन विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, इस वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी से फैज अहमद की पुण्यतिथि 17 जनवरी तक किया जाएगा.

बताया गया कि, इस वर्ष रांची, जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्व मध्य रेलवे दानापुर, कैमूर, भदोही, इलाहाबाद तथा फैज एकादश बक्सर की राज्यस्तरीय टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता को बिहार क्रिकेट संघ से पंजीकृत किया जा चुका है. निर्णय लिया गया कि, इस वर्ष प्रतियोगिता के विजेता टीम को 51 हज़ार रुपये तथा उपविजेता टीम को 25 हज़ार रुपये नगद के साथ ही टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर तथा फाइनल में पहुंचने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को शानदार व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि, किला मैदान को स्तरीय क्रिकेट मैच कराने योग्य भी बनवाना एक चुनौती है. जिसके लिए जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एवं नगर परिषद के उप चेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह ने भी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

बैठक में डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडेय, सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. हनुमान अग्रवाल, उदय शंकर प्रसाद, लता श्रीवास्तव, राजेंद्र वर्मा, प्रभाकर मिश्रा, सुजीत कुमार, संजय कुमार राय, फसीह आलम, ओम जी यादव, मनोज अग्रवाल, महेश अग्रवाल, जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, प्रमुदित उपाध्याय, बिट्टू मिश्रा, पिंटू सिंघानिया, बल्ली कुमार, फरह अंसारी, रामाकांत सिंह के अतिरिक्त कई वरिष्ठ क्रिकेटर एवं क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.













No comments