Header Ads

जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर 22 को बक्सर में होंगे मुख्यमंत्री ..

योजना की स्थिति का निरीक्षण करने के पश्चात जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वह लोगों तक जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के उद्देश्यों को पहुंचाएंगे तथा पुनः रात्रि विश्राम छपरा में ही करेंगे जहां से अगले दिन व वैशाली शिवहर तथा सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे.


- धरातल पर पहुंचकर जानेंगे जल जीवन हरियाली योजना की जमीनी हकीकत.
- जनसंवाद कार्यक्रम में जनता को बताएंगे योजना का उद्देश्य.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 22 दिसंबर को बक्सर में होंगे. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान जहां योजना के कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण करेंगे वहीं वह जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता से भी मुखातिब होंगे.

बक्सर में अपने कार्यक्रम के पश्चात भोजपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. भोजपुर में भी योजना के कार्यान्वयन की स्थिति जानने के पश्चात वह उसी दिन वह छपरा निकल जाएंगे जहां योजना की स्थिति का निरीक्षण करने के पश्चात जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वह लोगों तक जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के उद्देश्यों को पहुंचाएंगे तथा पुनः रात्रि विश्राम छपरा में ही करेंगे जहां से अगले दिन व वैशाली शिवहर तथा सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेंगे.

मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा के मद्देनजर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने चौसा स्थित संभावित सभा स्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में हो गया है. वहीं, जल जीवन हरियाली के लंबित कार्यों को भी शीघ्रता से निपटाया जा रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री द्वारा 30 दिसंबर तक सभी पोखरा तथा जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत हो पाएगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है. क्योंकि, पैक्स चुनाव के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में संलिप्त प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष समय अभाव सबसे बड़ी परेशानी बन कर खड़ा हो जा रहा है. बताया जा रहा है कि, अतिक्रमण हटाने के लिए वर्तमान समय में पर्याप्त पुलिस बल भी नहीं है.८ सभी पैक्स चुनाव को लेकर विभिन्न जगहों पर ड्यूटी में लगे हुए हैं. ऐसे 30 दिसंबर तक सभी जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने का कार्य पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा.
















No comments