Header Ads

ठगी के शिकार व्यक्ति ने दी पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन की धमकी ..

अपने पत्र में उक्त व्यक्ति ने यह कहा है कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो वह आगामी 26 जनवरी से अपनी पत्नी तथा 4 साल की बेटी को लेकर आमरण अनशन करेंगे.

- डुमरांव के व्यक्ति ने लिखा मुख्य न्यायाधीश व मुख्यमंत्री को पत्र.
- दी चेतावनी, कार्रवाई नहीं होने पर 26 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार हुए डुमराँव के रहने वाले एक व्यक्ति ने मामले को लेकर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत बिहार के मुख्यमंत्री तथा गृह सचिव एवं पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग की है. अपने पत्र में उक्त व्यक्ति ने यह कहा है कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो वह आगामी 26 जनवरी से अपनी पत्नी तथा 4 साल की बेटी को लेकर आमरण अनशन करेंगे.

पीड़ित मो. अब्दुल्लाह हाशमी ने बताया है कि, तीन माह पूर्व विदेश भेजने के नाम पर डुमरांव के निशा नगर में ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले तीन युवकों ने उससे एक लाख रुपये ठग लिए थे. उन्होंने बताया कि, एजेंसी चलाने वाले युवक गाजीपुर तथा डुमरांव के रहने वाले हैं जिनमें गाजीपुर के ताजपुर के रहने वाले मोहम्मद अरमान, अयाज खान, डुमराँव कुम्हार गली के मोहम्मद सैफ, और गाजीपुर के उसिया के निवासी मोहम्मद हैदर शामिल हैं. 

पीड़ित ने बताया है. कि मामले के कई महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास नहीं कर रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में उन्होंने यह तय किया है कि आगामी 26 जनवरी से वह पत्नी तथा 4 साल की बच्ची के साथ आमरण अनशन पर बैठेंगे.
















No comments