चंदन गुप्ता के बाद अब अमित सिंह की गिरफ्तारी पर घोषित होगा 50 हज़ार रुपये का ईनाम ..
दूसरी तरफ चंदन गुप्ता के गैंग के प्रमुख सदस्यों के साथ-साथ खुद चंदन गुप्ता के पकड़े जाने के बाद अब अमित सिंह ही उसके गैंग का संचालन की बागडोर अपने हाथ में ले चुका है. ऐसे में पुलिस अब अमित सिंह को पकड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है.
- बक्सर से पुलिस मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव.
- सभी प्रमुख आपराधिक घटनाओं में रहा है चंदन गुप्ता का सहयोगी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चंदन गुप्ता के प्रमुख साथियों में से एक तथा शेरू सिंह का रिश्तेदार बताए जाने वाले अमित सिंह पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित जाएगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्यालय को इस आशय का पत्र भेजा जा रहा है मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद अमित सिंह भी ईनामी अपराधियों की सूची में शामिल हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि, अमित सिंह चंदन गुप्ता के हर आपराधिक कारनामे में उसके साथ रहा है. बताया जा रहा है कि, चंदन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया है कि, रोहतास में धनजी सिंह हत्याकांड के बाद लूटे गए हथियार अमित सिंह के पास ही हैं. दूसरी तरफ चंदन गुप्ता के गैंग के प्रमुख सदस्यों के साथ-साथ खुद चंदन गुप्ता के पकड़े जाने के बाद अब अमित सिंह ही उसके गैंग का संचालन की बागडोर अपने हाथ में ले चुका है. ऐसे में पुलिस अब अमित सिंह को पकड़ने के लिए तत्पर हो चुकी है.
ऐसे में पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधी को पकड़ने वाले को 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किए जाने के प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. बताया जा रहा है कि, पुलिस अब चंदन गुप्ता से प्राप्त विभिन्न जानकारियों के आधार पर विशेष रणनीति के तहत काम करते हुए अमित सिंह को दबोचने की तैयारी में लग गई है. उम्मीद है की मोस्ट वांटेड अपराधी का सबसे विश्वस्त साथी माना जाने वाले अमित सिंह पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा 50 हज़ार रुपये के ईनाम की घोषणा के साथ ही वह शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.
Post a Comment