Header Ads

वीडियो: क्रिकेट लीग मैच को बताया अवैध, रद्द करने को एसडीएम को लिखा पत्र ..

संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा तथा संयुक्त सचिव फसीह आलम के द्वारा संगठन विरोधी कार्य करते हुए गलत तरीके से चुनाव कर नए एसोसिएशन का गठन कर लिया गया है तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भ्रमित करते हुए किला मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कर दिया है.

- प्रेस वार्ता कर एसोसिएशन के तीन सदस्यों ने दूसरे संगठन को बताया फर्जी.
- अनुमंडल पदाधिकारी से किया किला मैदान में आयोजित मैच रद्द कराने का अनुरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में एक नया विवाद फिर से उभर कर आया है. अबकी बार एक संगठन ने दूसरे को चुनौती देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर किला मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच को रद्द कराने तथा 15 दिसम्बर से 10 फरवरी 2020 तक लीग मैच आयोजन के लिए किला मैदान के आवंटन की मांग की है. यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने दी.

उन्होंने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त मान्यता के आलोक में बक्सर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा तथा संयुक्त सचिव के रूप में फसीह आलम एवं कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह जिला क्रिकेट एसोसिएशन चलाने के लिए अधिकृत है. इधर कुछ दिनों से संघ के सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा तथा संयुक्त सचिव फसीह आलम के द्वारा संगठन विरोधी कार्य करते हुए गलत तरीके से चुनाव कर नए एसोसिएशन का गठन कर लिया गया है तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भ्रमित करते हुए किला मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन भी कर दिया है.

नए संगठन को नहीं मिली है मान्यता:

उन्होंने बताया कि, इन लोगों के द्वारा गलत ढंग से संगठन का चुनाव कराए जाने तथा नए संगठन बनाए जाने को लेकर मामला क्रिकेट संघ के वरीय अधिकारियों के समक्ष गया. जहां से बीसीसीआई द्वारा फरवरी 2017 में बनाई गई कमेटी को मान्यता प्रदान की गई. हालांकि, इसके बाद भी दुर्गा प्रसाद वर्मा तथा फसीह आलम द्वारा प्रदेश संघ तथा बीसीसीआई के आदेश को भी दरकिनार करते हुए गलत तरीके से ना सिर्फ अवैध संगठन का संचालन किया जा रहा है बल्कि, किला मैदान में क्रिकेट लीग मैच का आयोजन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, सचिव तथा संयुक्त सचिव के इस कृत्य को लेकर उन्होंने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है. अगर ससमय वह अपना स्पष्टीकरण देने में विफल रहते हैं तो उनको बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

15 से आयोजित होगा जिला क्रिकेट लीग:

अध्यक्ष ने बताया कि, अनुमंडल पदाधिकारी से नए संगठन के द्वारा किला मैदान का आवंटन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से कराए जाने को अवैध बताया है. साथ ही साथ यह मांग की है कि, उक्त संगठन के द्वारा कराये गए आवंटन को रद्द करते हुए आगामी 15 दिसंबर से आयोजित हो रहे जिला क्रिकेट लीग को लेकर 15 दिसंबर 2019 से 2 फरवरी 2020 तक किला मैदान का आवंटन किया जाए. उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल होने की इच्छुक सभी क्रिकेट टीमों से भी आग्रह किया है कि, वह संगठन के अधिकारियों से संपर्क कर सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें.
वीडियो: 
















No comments