Header Ads

सड़क सुरक्षा को लेकर आंखों पर काली पट्टी बाँध बाइक चलाते निकलेंगे जादूगर जूनियर गोगिया ..

जादुई मंच पर जादू के माध्यम से ना सिर्फ कला का प्रदर्शन होता है बल्कि दर्शकों को कई संदेश भी जूनियर गोगिया सरकार के द्वारा दिए जाते हैं. ऐसे में अब वह सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए आँखों पर काली पट्टी बांध बाइक चलाने का जादू दिखाने जा रहे हैं. 


- जादूगर जूनियर गोगिया के इंद्रजाल से सम्मोहित हैं दर्शक
- शुक्रवार को सड़क पर निकाला जाएगा रोड शो.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जादू, तिलिस्म अथवा हाथ की सफाई. आप कुछ भी कह ले लेकिन जादूगर जूनियर गोगिया सरकार के द्वारा आपके किसी भी सवाल का केवल अपनी कला से ही जवाब दिया जाता है. ऐसी कला जो कभी-कभी जिसे देखकर कभी-कभी आपको अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं होगा. पिछले कई दिनों से जादूगर जूनियर गोगिया सरकार फाउंडेशन के द्वारा उनके रंगीन इंद्रजाल के कई करिश्मे लोगों को दिखाए जा रहे हैं. जादुई मंच पर जादू के माध्यम से ना सिर्फ कला का प्रदर्शन होता है बल्कि दर्शकों को कई संदेश भी जूनियर गोगिया सरकार के द्वारा दिए जाते हैं. ऐसे में अब वह सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए आँखों पर काली पट्टी बांध बाइक चलाने का जादू दिखाने जा रहे हैं. शुक्रवार को नगर की सड़कों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

भूर्ण हत्या को लेकर दिया सार्थक संदेश:

शुक्रवार को अपने शो में जादूगर ने एक ऐसा ही संदेश दिया जिसमें दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठी एक छोटी बच्ची को मंच पर बुलाया तथा बिना किसी सहारे के हवा में उड़ा दिया. इस जादू को दिखाने के बाद उन्होंने दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को यह संदेश दिया कि हमारे समाज में आज भी कई ऐसे धूर्त लोग हैं. जो कन्या को गर्भ में आते ही उसे गायब कर देते हैं. इस तरह की घटना हमारे समाज के लिए अभिशाप है. उन्होंने लोगों को कन्या भ्रूण हत्या खत्म करने में अपना सहयोग देने के साथ-साथ नशाखोरी यातायात नियम की अवमानना दहेज हत्या इत्यादि पर अपनी जादुई कला के माध्यम से संदेश दिया.

आँखों पर पट्टी बांध व्यस्त सड़क पर चलाएंगे बाइक:

जादूगर जूनियर गोगिया सरकार तथा उनके इंद्रजाल के विषय में बताते हुए शो के कोऑर्डिनेटर अमित अवस्थी ने बताया कि, वह यातायात नियमों की अवमानना के खिलाफ हैं और उसे दूर करने के लिए प्रयासरत भी. इसी क्रम में जादू कला के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने हेतु शुक्रवार को एक रोड शो का आयोजन भी किया जाएगा. जिसकी अनुमति जिला प्रशासन से मांगी गई है. अनुमति मिलते ही जादूगर गोगिया सरकार अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर शहर के मुख्य मार्गो पर मोटरसाइकिल चलाते नजर आएंगे. जो कि, आकर्षण का केंद्र रहेगा. हालांकि, उनके सहयोगी इस दौरान "हेलमेट सुरक्षा- जीवन रक्षा" अपील करते हुए नजर आएंगे.

एक हफ्ते और चलेगा जादू का शो:

उन्होंने बताया कि, जादू का प्रदर्शन अगले एक हफ्ते और किया जाएगा जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बलिया शहर के लिए प्रस्थान कर जाएगा. उन्होंने बताया कि शो के मुख्य आकर्षण शो मीना बाजार, लड़की बनी गोरिल्ला, लड़की बनी नागिन, आदि हैं. उन्होंने बताया कि शो में स्कूली छात्र-छात्राओं को ग्रुप में आने पर उन्हें विशेष छूट प्रदान की गई है. जिसमें उन्हें मात्र 50 का शुल्क देना होता है. उनके लिए प्रातः 10:00 बजे एक स्पेशल शो भी चलाया जा रहा है.

गलत नाम से जादू का शो चलाकर छवि धूमिल करने का लगाया आरोप:

बक्सर दुर्गा टॉकीज में चल रहे जादू शो को दिखा रहे जादूगर जूनियर गोगिया सरकार उर्फ धनंजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, मेरे संज्ञान में आया है कि आनंद कुमार गोयल उर्फ जादूगर गोगिया सरकार द्वारा मेरे नाम वो जादू के शो को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि जूनियर गोगिया सरकार फाउंडेशन का निबंधन सचिवालय पटना से कराया गया है.
















No comments